रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में हत्या के आरोप में बंद सजायाफ्ता अपराधी प्रद्युम्न प्रधान जेलर के राइटर अर्थात मुंशी का काम करता है. उसके लिए विशेष अवसरों पर होटल का खाना पहुंचा है. चिकन, इडली और बाहर की दवाइयां तक. इस बात का खुलासा शनिवार को तब हुआ, जब प्रद्युम्न प्रधान के लिए दवाइयां और खाना लेकर सनाउल नामक एक युवक जेल गेट पहुंचा. उसे जेल गेट पर लालू की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया.
पकड़े जाने पर सनाउल सुरक्षाकर्मियों पर भड़क उठा. सनाउल ने कहा वह हाल में आठ साल की सजा काट कर जेल से बाहर निकला है. इससे पूर्व भी वह कई बार शाम के वक्त जेल के अंदर प्रद्युम्न प्रधान के लिए खाना पहुंचा है. इससे पहले उसे सुरक्षाकर्मी ने कभी नहीं रोका था.
प्रद्युम्न प्रधान जेल के अंदर गिरने से घायल हो गया है. इस वजह प्रद्युम्न ने फोन कर दवाइयां और होटल का खाना लाने के लिए कहा था. इधर, जेल प्रशासन का कहना है कि सजायाफ्ता कैदी तक खाना पहुंचाने का समय सिर्फ सुबह में है. वह भी घर का बना हुआ खाना. प्रद्युम्न प्रधान तक पूर्व में कभी भी होटल का बना खाना नहीं पहुंचा है.