7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलाकातियों में नंबर वन बने मंत्री सुरेश पासवान

रांची: चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से प्रतिदिन जेल में पार्टी के कई विधायक और कार्यकर्ता मुलाकात करते हैं. मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद उन्हें फील्ड में जाकर पार्टी मजबूत करने का निर्देश देते हैं. साथ ही विरोधी दलों की साजिश को आम जनता तक पहुंचाने की बात कहते हैं. वह […]

रांची: चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से प्रतिदिन जेल में पार्टी के कई विधायक और कार्यकर्ता मुलाकात करते हैं. मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद उन्हें फील्ड में जाकर पार्टी मजबूत करने का निर्देश देते हैं.

साथ ही विरोधी दलों की साजिश को आम जनता तक पहुंचाने की बात कहते हैं. वह मिलनेवालों को 10 मिनट या फिर अधिक से अधिक 30 मिनट का समय देते हैं. यहां गौर करनेवाली बात यह है कि झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान के लिए लालू प्रसाद के पास पूरा समय होता है.

पिछले 10 दिन में मंत्री सुरेश पासवान ने लालू प्रसाद से रोजाना मुलाकात की. वे लालू संग जेल के अंदर अब तक करीब 26 घंटे समय गुजार चुके हैं. हालांकि, कैदी से मिलने पहुंचनेवाले वीआइपी और मंत्रियों का समय जेल प्रशासन रिकॉर्ड नहीं करता है, लेकिन हमारे संवाददाता ने पिछले 10 दिन के दौरान श्री पासवान के जेल के अंदर जाने और वहां से बाहर निकलने का समय रिकॉर्ड किया, उस आधार पर यह पता चला कि किस तिथि को कितने समय तक पर्यटन मंत्री ने जेल में समय बिताये.

संजय यादव दूसरे नंबर पर
जेल में 10 दिनों में विधायक संजय यादव ने करीब 11 घंटे काटे. इस दौरान वह कुछ लोगों को विशेष रूप से मिलवाने के लिए लालू के पास पहुंचे, जबकि इस दौरान मंत्री अन्नपूर्णा ने जेल के अंदर करीब पांच घंटे बिताये और कई मुद्दों पर लालू प्रसाद से बातचीत की.

लालू ने की महाष्टमी पूजा
रांची: होटवार जेल में लालू प्रसाद से मिलने शनिवार को कम लोग जेल गेट पहुंचे. इस कारण अपेक्षाकृत भीड़- भाड़ कम रही. लालू प्रसाद से सिर्फ कुछ वीआइपी ही मिलने पहुंचे. मिलनेवालों में विधायक संजय यादव, लालू प्रसाद के पीएस भोला यादव और पूर्व मंत्री प्रेम चंद गुप्ता आदि शामिल थे. तीन बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक संजय यादव से मुलाकात के बाद लालू अपने वार्ड में वापस चले गये. इसके बाद उन्होंने करीब एक घंटे तक महाष्टमी पूजा की. संजय यादव जेल के अंदर कुछ देर बैठे रहे. जब कुछ मुलाकाती वहां पहुंचे, तो संजय यादव ने उन्हें लालू प्रसाद के पूजा पर बैठे होने की जानकारी दी. जब लालू यादव पूजा समाप्त कर बाहर निकले, तब उनकी मुलाकात भोला यादव और अन्य लोगों से हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें