नमो मंत्र ने बांटे राजधानी में एक लाख स्टिकर

रांची: नमो मंत्र झारखंड की ओर से बुधवार को अलबर्ट एक्का चौक पर, मोदी लाओ देश बचाओ, का नारा लिखा हुआ एक लाख स्टिकरों का वितरण किया गया. नरेंद्र मोदी की तसवीर लगे इन स्टिकरों का वितरण प्लास्टिक सजर्न डॉ अनंत सिन्हा ने किया. इस अवसर पर नमो मंत्र के कार्यकर्ताओं ने कई वाहनों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 6:56 AM

रांची: नमो मंत्र झारखंड की ओर से बुधवार को अलबर्ट एक्का चौक पर, मोदी लाओ देश बचाओ, का नारा लिखा हुआ एक लाख स्टिकरों का वितरण किया गया. नरेंद्र मोदी की तसवीर लगे इन स्टिकरों का वितरण प्लास्टिक सजर्न डॉ अनंत सिन्हा ने किया. इस अवसर पर नमो मंत्र के कार्यकर्ताओं ने कई वाहनों पर स्टिकर चिपकाये. जबकि कुछ लोगों ने स्टिकर लेकर खुद अपने वाहन पर चिपकाया.

संयोजक संजय सेठ ने कहा कि अगले एक माह तक यह कार्यक्रम पूरे राज्य में चलेगा. ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के दरवाजे पर भी यह स्टिकर चिपकाया जायेगा. दीपावली के बाद ग्रामीण इलाकों में बीपीएल परिवारों के बीच नमो मंत्र की ओर से कंबल का वितरण किया जायेगा.

इस अवसर पर विनय अग्रवाल, तुलसी पटेल, जवाहर तनेजा, संजय जायसवाल, टीटू चोपड़ा, आनंद गोयल, पंकज पोद्दार, तुषार विजयवर्गीय, रमेश पटेल, बंटी भाटिया, मुकेश मुक्ता, पंकज साहू, नवीन झा, संजीव चौधरी, संजीव कुमार, कमलजीत सिंह संटी और सुनील यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version