धनबाद: बीए की एक छात्रा अपनी बहादुरी और घरवालों से सारी बातें शेयर करने के कारण न केवल सेक्स रैकेट के दलदल में धंसने से बच गयी, बल्कि उसने उस महिला को सलाखों के पीछे भी करवा दिया जो नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे गुमराह कर रही थी.
छात्रा के परिजनों ने उसे जम कर पीटा सो अलग. पकड़ी गयी महिला पहले भी जेल जा चुकी है. वह अपना नाम नेहा तिवारी, पता गोविंदपुर बताती है. पति का नाम उसने दीपक बताया है. महिला पुलिस इसका सत्यापन कर रही है. पुलिस को शहर में सक्रिय इस रैकेट के अन्य सदस्यों के पकड़े जाने की भी उम्मीद है.
नौकरी का झांसा दे फांसा : सीपीडब्लयूडी मनोहर नगर की रहने वाली इस छात्रा ने पिछले माह हाउसिंग कॉलोनी के एक प्ले स्कूल में नौकरी के लिए आवेदन दिया था. लेकिन उसका चयन नहीं हुआ. एक सप्ताह पहले एक महिला का फोन आया. उसने अपना नाम नेहा बताया और कहा कि तुम्हें नौकरी चाहिए तो मिलो. एक हजार रुपया रोज मिलेगा. ऑफिस में आकर मिलना. छात्रा ने इस बातचीत को मोबाइल का स्पीकर ऑन कर अपने घरवालों को सुनाया. महिला का दुबारा फोन आया. इस बार कहा गया कि नौकरी करनी है तो जेसी मल्लिक रोड के एक अपार्टमेंट स्थित मेरे ऑफिस में मिलो. छात्रा और घर वालों को लगा कि दाल में कुछ काला जरूर है. उन लोगों ने इसका भंडाफोड़ करने की योजना बनायी.
रोज तीन-चार हजार कमाओगी : गुरुवार को फिर महिला ने फोन कर छात्र को ऑफिस बुलाया. इनकार करने पर छात्रा को धमकी दी गयी कि फोटो पास में रखे हैं. तुम्हें बरबाद कर देंगे. योजना के अनुसार घर वालों ने छात्रा को जेसी मल्लिक रोड भेजा. पीछे से परिजन भी थे. एक गली में छात्रा को फोन कर नेहा ने बुलाया. उसके साथ एक महिला भी थी. उन लोगों ने छात्रा के पीछे खड़े युवक के बारे में जानना चाहा. छात्रा ने झूठ बोला कि बेवजह लड़का पीछा कर रहा है. पुलिस लाइन के समीप मुख्य सड़क पर आकर नेहा ने छात्रा को साथ ले जाने के लिए ऑटो को हाथ दिया. लेकिन कोई नहीं रुका. महिला रिक्शा में बैठकर छात्रा को धैया की ओर ले जाने लगी. इस बीच आइएसएम गेट के सामने स्थित फास्ट फूड के कैफे में महिला और छात्रा रुकी. वहां बैठा कर छात्रा को कहा गया कि तुम्हें नौकरी नहीं मिली तो क्या हुआ. पैसे की कमी नहीं होगी. मेरे साथ सेक्स रैकेट चलाओ. एक दिन में तीन-चार हजार रुपये मिलेंगे. उस वक्त दोपहर के बारह बज रहे थे.
और छात्रा ने बुला लिया परिजनों को : छात्रा बाहर निकली तो उसके साथ महिला भी निकली. छात्रा ने अपने परिजनों को बुला लिया और कहा कि यह महिला गलत काम के लिए दबाव दे रही है. छात्रा की मां, मौसी समेत अन्य लोग बांस-बंबू लेकर महिला से मारपीट करने लगी. एक-दो युवकों ने महिला को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. अंतत: पुलिस को बुला महिला को उसके हवाले कर दिया गया. महिला का कहना था कि वह दो बच्चों की मां है. गलत नहीं है, उसे गलत समझा जा रहा है. पुलिस छानबीन में खुलासा हुआ है कि पकड़ी गयी महिला पहले सरायढेला में रहती थी, अभी गोविंदपुर में रहने की बात कह रही है. जेसी मल्लिक रोड खोखन तालाब के समीप सेक्स रैकेट के अड्डे में छापामारी के दौरान वह भी पकड़ी गयी थी. पुलिस ने उसे जेल भेजा था. महिला थाना प्रभारी कांता कुमारी का कहना है कि छात्रा ने लिखित शिकायत की है कि नौकरी का झांसा देकर उसे अगवा कर गलत कार्य करने का दबाव दिया जा रहा था. एक प्ले स्कूल की शिक्षिका पर भी आरोप है. आवेदन के आलोक में एफआइआर दर्ज की जायेगी.