रांची: समाज कल्याण विभाग स्माइल ट्रेन को हर संभव मदद करेगी, इसके लिए सेविका व सहायिका को प्रचार प्रसार के लिए लगाया जायेगा. सरकार भी यह चाहती है कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाये. स्वास्थ्य मंत्री से स्माइल ट्रेन को सहयोग करने के लिए आग्रह किया जायेगा. स्माइल ट्रेन एवं किस अस्पताल में सजर्री की सुविधा है, इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बेवसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी. यह बातें शनिवार को देवकमल अस्पताल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण व महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहीं.
उन्होंने कहा कि स्माइल ट्रेन की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचायी जायेगी. देवकमल अस्पताल द्वारा कटे होंठ- तालू के लिए की सजर्री के लिए किया गया कार्य सराहनीय है. डॉ अनंत सिन्हा ने कहा कि स्माइल ट्रेन 80 देशों में कार्य कर रहा है. 3.90 लाख सजर्री भारत में हो चुकी है. झारखंड में सात हजार सजर्री हो चुकी है, लेकिन पांच हजार लोग अभी भी बाकी है. इस सर्जरी से बच्चों के चेहरे की विकृति दूर हो जाती है. वे फिर से मुस्करा उठते हैं. झाड़ी में फें क दी गयी बच्ची आइसा को अपनाने वाले परिवार को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्माइल ट्रेन के सदस्यों को सम्मानित किया गया. मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय एवं गुरविंदर सिंह सलूजा एवं हरवीर सिंह सलूजा, डॉ पूनम सहित कई लोग उपस्थित थे.
स्माइल ट्रेन के वर्ल्ड प्रोग्राम मैनेजर सतीश कालरा ने बताया कि भारत में हर रोज कटे-फटे होंठ के 100 बच्चे पैदा होते हैं. 10 लाख लोग ऐसे हैं, जिनका अभी तक इलाज नहीं होता है. इस विकृति का इलाज संभव है. स्माइल ट्रेन का यह प्रयास है कि बच्चे इस बीमारी से वंचित नहीं रह जाये. उत्तराखंड एवं तमिलनाडु में सरकार पूरी मदद कर रही है, जिसका रिजल्ट भी बेहतर हुआ है. झारखंड सरकार को भी मदद करनी चाहिए.