रफ्तारवाली कार ने बाइक सवार को कुचला, फिजियोथेरेपिस्ट की मौत
रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के होटल चाचा पराठा के समीप शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने डॉ कमल नयन (31) को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वह सेवा सदन अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में कार्यरत थे. सूचना मिलने पर बरियातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिजियोथेरेपिस्ट की […]
रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के होटल चाचा पराठा के समीप शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने डॉ कमल नयन (31) को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
वह सेवा सदन अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में कार्यरत थे. सूचना मिलने पर बरियातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिजियोथेरेपिस्ट की बाइक जब्त कर ली. कार चालक भागने में सफल रहा. पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है. खबर लिखे जाने तक कार के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. डॉ कमल नयन की मौत की सूचना पर उसके साथी डॉक्टर रिम्स पहुंचे. वे घटना से मर्माहत हैं.
डॉ कमल नयन नवादा वारसलिगंज के रहनेवाले थे. वर्तमान में वह रिम्स के हॉस्टल नंबर दो में रहते थे. वह बाइक से सेवा सदन अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात कार ने उन्हें पीछे से कुचल दिया. रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक डॉ कमल की नयन की शादी एक- डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी. उनका एक बेटा भी है. डॉ कमल के नवादा में रहनेवाले परिजनों को इस दुखद घटना की जानकारी दे दी गयी है. पुलिस ने शव को रिम्स में रखवा दिया है.