सरायकेला के राजा व रानी पर प्राथमिकी
जान मारने की धमकी देने का लगाया आरोप सरायकेला : सरायकेला के राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव और रानी सह नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणिमा सिंहदेव के साथ–साथ उनके मामा मृत्युंजय के खिलाफ सरायकेला थाना में जान मारने की धमकी देने व सादे कागज में जबरन हस्ताक्षर कराने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर पंचायत के […]
जान मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
सरायकेला : सरायकेला के राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव और रानी सह नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणिमा सिंहदेव के साथ–साथ उनके मामा मृत्युंजय के खिलाफ सरायकेला थाना में जान मारने की धमकी देने व सादे कागज में जबरन हस्ताक्षर कराने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी अश्वनी कुमार रजक द्वारा थाने में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 13.9.2013 को राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने उनका पीछा किया और जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया.
मामले पर पुलिस ने भादवि की धारा 341, 347, 506, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की हौ और अनुसंधान कर रही है. थाना प्रभारी बीपी महतो ने बताया कि मामले की पुलिस जांच कर रही है.
मामले की पूरी जानकारी नही है. पुलिस जांच कर रही है. जांच में जो भी बात सामने आयेगी, उसी आधार पर पुलिस कारवाई करेगी.
इंद्रजीत महथा, एसपी, सरायकेला खरसावां
सच सामने आयेगा
जो भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, पुलिस उसकी जांच करेगी. जांच में पुलिस को पूर्ण सहयोग दिया जायेगा जहां तक केस करने वाले की बात है, तो वह क्या है, यह जग जाहिर है. जांच में सच सामने आ जायेगा.
राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव