इंटर के मेधावी विद्यार्थी को मिलेंगे 30 हजार
रांची: इंटर के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी. छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थी को उच्च शिक्षा के लिए 30 हजार रुपये मिलेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. वर्ष 2010 से इंटर पास विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी. छात्रवृत्ति इंटर तीनों संकाय में 80 परसेंटाइल ( टॉपर विद्यार्थी के कुल अंक का […]
रांची: इंटर के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी. छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थी को उच्च शिक्षा के लिए 30 हजार रुपये मिलेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. वर्ष 2010 से इंटर पास विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी.
छात्रवृत्ति इंटर तीनों संकाय में 80 परसेंटाइल ( टॉपर विद्यार्थी के कुल अंक का 80 फीसदी अंक वाले विद्यार्थी 80 परसेंटाइल में आयेंगे ) अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को दी जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने चयनित विद्यार्थियों का नाम सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिया है. उनसे विद्यार्थियों की खाता संख्या भेजने को कहा गया है, जिससे पैसा उनके खाते में ट्रांसफर किया जा सके. वर्ष 2010, 2011 व 2012 के विद्यार्थियों की राशि खाते में ट्रांसफर किया जायेगा.
जैक ने केंद्र को भेजा नाम
वर्ष 2013 से केंद्र सरकार अपने स्तर से ही विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल से विद्यार्थियों का नाम मांगा गया था, जिसे केंद्र सरकार को भेज दिया गया है.
तीन वर्ष तक मिलेगी राशि
छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थी को उच्च शिक्षा के लिए तीन वर्ष तक प्रति वर्ष दस-दस हजार रुपये मिलेंगे. छात्रवृत्ति भारत सरकार द्वारा दी जाती है.
इन्हें मिलेगी छात्रवृत्ति
इंटर तीनों संकाय में 80 परसेंटाइल अंक पाने वाले विद्यार्थी को छात्रवृत्ति दी जाती है. इसमें विज्ञान, वाणिज्य व कला का अनुपात 3:2:1 हैं. ओबीसी को 27 फीसदी, एससी 15 फीसदी, एसटी 7.5 फीसदी और शारीरिक विकलांग के लिए तीन फीसदी आरक्षण का प्रावधान है.