अन्नपूर्णा के पीए से भी पांच लाख रुपये मांगे गये थे
रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पीए बन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 50 लाख रुपये मांगनेवाले युवक राहुल कुमार लक्षीरामका उर्फ सोनू (32 वर्ष) को लेकर मंगलवार को पुलिस रांची पहुंची. पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि राहुल गांधी का पीए बन कर उसने मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर भी […]
रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पीए बन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 50 लाख रुपये मांगनेवाले युवक राहुल कुमार लक्षीरामका उर्फ सोनू (32 वर्ष) को लेकर मंगलवार को पुलिस रांची पहुंची. पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि राहुल गांधी का पीए बन कर उसने मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर भी फोन किया था, लेकिन वह घर पर नहीं थीं.
उनके पीए से पांच लाख रुपये की मांग की थी. इसके अलावा सिकनी कोलियरी के अधिकारी अशोक भलोटिया से पांच लाख और देवघर के होटल बैजनाथ के मालिक राजेश राजराल से 10 लाख रुपये की मांग की थी. सिकनी कोलियरी के अशोक भलोटिया से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जेल में हैं, उनके काम के लिए रुपये चाहिए.
देवघर के व्यवसायी से प बंगाल के बिजली बोर्ड का अध्यक्ष बन कर रुपये की मांग की थी. सभी से रुपये की मांग उसने एक ही दिन एक अक्तूबर को मोबाइल 09007146156 से फोन कर की थी. रुपये की मांग करने वह गत एक अक्तूबर को रांची आया था. यहां वह स्टेशन रोड स्थित जनता होटल में रुका. दूसरे दिन वह वापस मधुपुर लौट गया.