अनिल शर्मा गंभीर, आइसीयू में

हाजीपुर/रांची: हाजीपुर जेल में गत 20 अक्तूबर की रात कैदी रामबालक राय की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आने के बाद 22 अक्तूबर की सुबह जेल के भीतर दो जातियों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. जेल के भीतर दो घंटे तक मारपीट होती रही. इसे देख जेल के भीतर तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 6:39 AM

हाजीपुर/रांची: हाजीपुर जेल में गत 20 अक्तूबर की रात कैदी रामबालक राय की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आने के बाद 22 अक्तूबर की सुबह जेल के भीतर दो जातियों के बीच मारपीट शुरू हो गयी.

जेल के भीतर दो घंटे तक मारपीट होती रही. इसे देख जेल के भीतर तैनात सुरक्षकर्मी बाहर निकल गये और गेट को बंद कर दिया. बाद में हाजीपुर डीसी व एसपी पुलिस बल के साथ जेल के अंदर घुसे कैदियों पर नियंत्रण पाने में करीब तीन घंटे का वक्त लगा. जेल के भीतर हुई मारपीट में छह कैदी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें कुख्यात अपराधकर्मी अनिल शर्मा और अपराधी चितरंजन सिंह उर्फ चीता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों के सिर में गंभीर चोट आयी है. हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को पीएमसीएच (पटना) रेफर किया गया है. दोनों का इलाज आइसीयू में चल रहा है. इधर, पटना पुलिस ने पीएमसीएच के आइसीयू की सुरक्षा बढ़ा दी है. बिहार के मुख्यमंत्री ने मामले की जांच का आदेश दिया है.

कैदी हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज
जेल में कैदी रामबालक राय की हत्या के मामले में पुलिस ने अज्ञात कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जेल के वार्ड संख्या 3/4 में रामबालक राय रहता था. इस सेल में कुल 22 कैदी थे. 21 अक्तूबर की सुबह सेल में उसका शव मिला. शुरुआत में मौत की वजह बीमारी बतायी गयी. लेकिन उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला हत्या में तब्दील हो गया.

फंसाने की साजिश : अनिल शर्मा
हाजीपुर जेल में मारपीट में घायल अनिल शर्मा ने सदर अस्पताल में बताया कि रविवार को राम बालक राय को खून की उल्टी हुई थी. इसके बाद वह वह सो गया था. उसकी मौत के बारे में तब पता चला, जब सुबह में वह उठा ही नहीं. अनिल शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले में गहरी साजिश है. सेल नंबर 3/4 के कैदियों को बेवजह फंसाया जा रहा है. अनिल शर्मा ने कैदियों के बीच छिड़ी लड़ाई के पीछे जेल में ही बंद कुख्यात पंकज ठाकुर पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version