झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनेंगी महुआ माजी

रांची : साहित्यकार महुआ माजी का झारखंड राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनना लगभग तय है. समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग की ओर से जल्द इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. विभाग की ओर से आयोग के अध्यक्ष के लिए मंगाये गये आवेदनों में से श्रीमती माजी के नाम पर आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 10:37 AM

रांची : साहित्यकार महुआ माजी का झारखंड राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनना लगभग तय है. समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग की ओर से जल्द इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. विभाग की ओर से आयोग के अध्यक्ष के लिए मंगाये गये आवेदनों में से श्रीमती माजी के नाम पर आम सहमति बन गयी है.

विभागीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की सहमति के बाद संचिका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास भेजी गयी है. मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद आयोग के अध्यक्ष पद से संबंधित अधिसूचना जारी की जायेगी. आयोग के अध्यक्ष के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक आवेदन विभाग में आये थे. आयोग के अध्यक्ष का पद एक महीने से अधिक समय से रिक्त था. पहले इस पद पर बोकारो की हेमलता एस मोहन पदस्थापित थीं.

उनका कार्यकाल सितंबर माह में समाप्त हो गया. श्रीमती मोहन के साथ-साथ सदस्य वासवी किड़ो और अनुराधा चौधरी का कार्यकाल भी दो माह पहले समाप्त हो गया था. इस बार छह सदस्यों का भी सरकार जल्द मनोनयन कर लेगी. इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version