कांग्रेस आलाकमान ने मंत्रियों को दिया निर्देश

रांची: कांग्रेस आलाकमान ने सरकार में शामिल पार्टी के मंत्रियों की बयानबाजी को गंभीरता से लिया है. प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने बुधवार को फोन पर शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव से बात की है. भोजपुरी को लेकर शिक्षा मंत्री श्रीमती उरांव द्वारा दिये गये बयान लेकर नाराजगी जाहिर की. प्रभारी ने साफ कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 6:10 AM

रांची: कांग्रेस आलाकमान ने सरकार में शामिल पार्टी के मंत्रियों की बयानबाजी को गंभीरता से लिया है. प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने बुधवार को फोन पर शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव से बात की है. भोजपुरी को लेकर शिक्षा मंत्री श्रीमती उरांव द्वारा दिये गये बयान लेकर नाराजगी जाहिर की.

प्रभारी ने साफ कहा कि मंत्री विवादास्पद बयान से परहेज करें. बेवजह बयानबाजी न करें. मंत्री बने हैं, काम कर दिखायें. प्रभारी ने कहा कि पार्टी मंत्रियों का परफॉरमेंस देखना चाहती है. समय कम है, काम करके दिखाना है. नीतिगत मामले में सोच-समझ कर बोलें.

इधर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने भी शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव से बात की है. साथ ही उन्हें समझाया है कि उनके द्वारा दिये गये इस तरह के बयान से पार्टी को नुकसान हो रहा है. कई इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बयान को लेकर आपत्ति जतायी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. बतौर मंत्री उन्हें इस तरह की बातों से परहेज करना चाहिए.

जयराम लेंगे मंत्रियों की क्लास
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश पार्टी के मंत्रियों की क्लास लेंगे. 25 अक्तूबर को जयराम रमेश रांची आयेंगे. वह मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में मंत्रियों को अपने कामकाज में सुधार लाने की नसीहत दी जायेगी. सरकार में शामिल पार्टी के मंत्रियों द्वारा हाल के दिनों में दिये गये बयान से केंद्रीय मंत्री को अवगत करा दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने पूरे मामले की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी है. केंद्रीय मंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है.

Next Article

Exit mobile version