अर्जुन मुंडा ने कहा पूरी तरह विफल रही है हेमंत सरकार
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने आज यहां आरोप लगाया कि राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों में आपस में कोई समन्वय नहीं है और यह सरकार अपने कार्यकाल के प्रथम सौ दिनों में हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है.झारखंड के […]
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने आज यहां आरोप लगाया कि राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों में आपस में कोई समन्वय नहीं है और यह सरकार अपने कार्यकाल के प्रथम सौ दिनों में हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है.झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही और दोहराया कि हेमंत सोरेन सरकार सिर्फ 2014 के लोकसभा चुनावों में वोट बटोरने और राज्य को लूटने की नीयत से गठित की गयी है.
मुंडा ने आरोप लगाया कि नई सरकार अपने कार्यकाल के पहले सौ दिनों में राज्य की जनता के लिए एक भी कल्याणकारी कार्य प्रारंभ नहीं कर सकी है. उन्होंने सरकार में शामिल दलों में आपसी समन्वय की भारी कमी की ओर संकेत करते हुए कहा कि हालत यह है कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठकें तक दो-दो, तीन-तीन सप्ताह तक नहीं हो पा रही हैं जबकि प्रति सप्ताह अथवा कम से कम दस दिनों में मंत्रिमंडल की एक बैठक अवश्य होनी चाहिए.