विशेष राज्य को लेकर अधिकार यात्रा आज से

रांचीं: झारखंड को विशेष राज्य का दरजा दिये जाने की मांग को लेकर आजसू पार्टी का अभियान 27 अक्तूबर से फिर शुरू होगा. पार्टी अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो अधिकार यात्र पर निकलेंगे. बिरसा मुंडा की जन्म स्थली उलिहातू से संकल्प सभा के साथ अधिकार यात्र की शुरुआत करेंगे. 27 को खूंटी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 7:03 AM

रांचीं: झारखंड को विशेष राज्य का दरजा दिये जाने की मांग को लेकर आजसू पार्टी का अभियान 27 अक्तूबर से फिर शुरू होगा. पार्टी अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो अधिकार यात्र पर निकलेंगे.

बिरसा मुंडा की जन्म स्थली उलिहातू से संकल्प सभा के साथ अधिकार यात्र की शुरुआत करेंगे. 27 को खूंटी में ही जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान तीन दिन तक विभिन्न जगहों पर सभाएं होंगी. 28 अक्तूबर को मुरहू, बंदगांव, सरायकेला में पदयात्र और चक्रधरपुर-चाईबासा में जनसभा होगी. 29 अक्तूबर को झींकपानी, हाट-गम्हरिया, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, जामदा और गुआ में जनसभा होगी.

इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में संबंधित जिलों के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि विशेष राज्य की मांग को लेकर राज्य की जनता एकजुट है. बरही से बहरागोड़ा तक मानव श्रृंखला बना कर लोगों ने इसे साबित किया है. खनिज संपदाओं की सही हिस्सेदारी राज्य को नहीं मिल रही है. लाखों हेक्टेयर जमीन कोयला और स्टील क्षेत्र की कंपनियों के पास है.

Next Article

Exit mobile version