रांची : पटना में कल हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की जांच के लिए एनआईए का दल रांची पहुंच गया है जबकि इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के लिए रांची पुलिस की टीम पटना पहुंच गयी है.
झारखंड पुलिस के महानिदेशक राजीव कुमार ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि पटना में भाजपा नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान कल हुए श्रृंखलाबद्ध सात विस्फोटों के मामले में रांची के धुर्वा इलाके के इंडियन मुजाहीदीन के चार संदिग्ध आतंकवादियों के शामिल होने की सूचना और इस सिलसिले में रांची के एक आतंकी इम्तियाज अंसारी की पटना में गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एन आई ए) का एक दल आज यहां पहुंच गया है.
उन्होंने बताया कि जहां इस मामले की जांच एनआईए अपनी तरह से कर रहा है और वह धुर्वा में इम्तियाज और तीन अन्य संदिग्धों के ठिकानों से बरामद आतंकी सामग्री की भी जांच कर रहा है वहीं इस मामले में रांची पुलिस भी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पटना विस्फोटों के तार रांची से जुड़े होने की सूचना के बाद झारखंड पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पूरे राज्य में एलर्ट भी रखा गया है.
उन्होंने बताया कि पटना में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ और मामले की गहन जांच के उद्देश्य से रांची के नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम पटना भेजी गयी है जिसने वहां पहुंच कर अपना काम शुरु कर दिया है. टीम अपनी जांच के साथ साथ पटना पुलिस को मामले की जांच में जो भी संभव होगा मदद देगी.