7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना ब्लास्ट: घटना के दिन तहसीन ने उज्जैर को किये 52 कॉल

रांची: पटना बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड माने जा रहे तहसीन उर्फ मोनू ने घटना के दिन उज्जैर अहमद को ढाई घंटे में 52 फोन कॉल किये थे. तहसीन के मोबाइल के कॉल डिटेल से इस बात का खुलासा हुआ है. उज्जैर को नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने 30 अक्तूबर को रांची से गिरफ्तार किया […]

रांची: पटना बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड माने जा रहे तहसीन उर्फ मोनू ने घटना के दिन उज्जैर अहमद को ढाई घंटे में 52 फोन कॉल किये थे. तहसीन के मोबाइल के कॉल डिटेल से इस बात का खुलासा हुआ है.

उज्जैर को नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने 30 अक्तूबर को रांची से गिरफ्तार किया था. एनआइए के एक सूत्र ने बताया कि तहसीन लगातार उज्जैर के संपर्क में था. तहसीन व उज्जैर के बीच बातचीत से संदेह होता है कि उज्जैर आइएम में महत्वपूर्ण पद पर हो सकता है. इसकी जांच की जा रही है.

पटना गांधी मैदान में 27 अक्तूबर को नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली से पहले शहर में आठ धमाके हुए थे. नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) के मुताबिक, पहला बम विस्फोट पटना जंक्शन पर सुबह 8.45 बजे हुआ था. इसके 45 मिनट बाद सुबह 9.30 बजेतहसीन ने रांची में उज्जैर को पहला कॉल किया था.

तहसीन ने दिन के 12 बजे तक (ढाई घंटे में) 52 बार उज्जैर को कॉल किया और उससे बात की. इस बीच दिल्ली में उज्जैर से पूछताछ जारी है. एनआइए की टीम उसे तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर 30 अक्तूबर को रांची से ले गयी है. पूछताछ में एनआइए को पता चला है कि उज्जैर शातिर दिमाग का है. हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक सर्किट तैयार करने में माहिर है. वह इंडियन मुजाहिदीन के लिए आतंकी तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है. आइएम के आतंकियों को फाइनांस भी करता था.

मोबाइल कॉल डिटेल से एनआइए का खुलासा

27 अक्तूबर को पटना में मोदी की रैली में हुए थेआठ धमाके

पहला धमाका पटना जंक्शन पर सुबह 8.45 बजे हुआ था

तहसीन ने 9.30 बजे रांची में उज्जैर को पहला कॉल किया था

12 बजे तक कई बार हुई बात

नयासराय में छापा
एनआइए की टीम ने गुरुवार को पटना बम ब्लास्ट के सिलसिले में नयासराय में छापेमारी की. इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े संदिग्ध मो आजाद की तलाश में यह छापेमारी की गयी. मो आजाद पटना में 27 अक्तूबर को हुए बम धमाके के बाद से ही गायब है. वह देवघर का रहनेवाला है.

कूकर बम की मारक क्षमता तबाही मचानेवाला
इधर, इम्तियाज के घर से मिले प्रेशर कूकर बम की जांच के लिए गुरुवार को झारखंड पुलिस के बम निरोधक विशेषज्ञों की टीम धुर्वा थाना पहुंची. यह टीम हजारीबाग स्थित पीटीसी में बम निरोधक दस्ते को प्रशिक्षण देने का काम करती है. टीम ने धुर्वा थाना में रखे प्रेशर कूकर बम की जांच की. पता चला कि इस बम के फटने से बड़ी तबाही मचती. 35-40 फीट के रेडियस में आनेवाले इसकी चपेट में आते. टीम ने जांच में पाया कि बम लगभग तैयार हालत में था. सिर्फ टाइमर लगाने का काम बाकी था. संभवत: विस्फोट की प्लानिंग के बाद इसमें टाइमर लगाया जाता. उल्लेखनीय है कि इम्तियाज के घर से पुलिस ने टाइमर भी जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें