रांची : नवंबर माह के पहले पखवारे के दौरान सचिवालय में छह दिनों का अवकाश रहेगा. दीपावली का पर्व रविवार को होने की वजह से एक दिन की छुट्टी सचिवालय कर्मियों को नहीं मिल पायेगी. दीपावली के बाद छठ महापर्व को लेकर तीन दिनों की छुट्टी सचिवालय कर्मियों को दी गयी है.
आठ, नौ और दस नवंबर को अवकाश दिये जाने की घोषणा की गयी है. इससे पहले चार और पांच नवंबर को गोर्वद्धन पूजा और भाई दूज का अवकाश है. छठ के बाद 14 और 15 को भी सचिवालय में छुट्टी रहेगी.
15 नवंबर को राज्य का 13वां स्थापना दिवस समारोह है, जबकि 14 को मुहर्रम का अवकाश घोषित किया गया है. सरकार के कैलेंडर में यह छुट्टियां दिये जाने की बातें कही गयी हैं. सचिवालय में अब छह और सात नवंबर तथा 11 से 13 नवंबर तक कामकाज होगा.