हर हाल में एकता बनाये रखें : सहाय

रांची: सर्वधर्म सद्भावना समिति की बैठक गुरुवार को बिहार क्लब सभागार में हुई. बैठक में सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि सभी धर्म के लोगों का इस बैठक में उपस्थित होना यह साबित करता है कि राजधानीवासी कितने शांतिप्रिय हैं. श्री सहाय ने कहा कि हमें हर हाल में भारतीय एकता को अक्षुण्ण रखना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2013 6:42 AM

रांची: सर्वधर्म सद्भावना समिति की बैठक गुरुवार को बिहार क्लब सभागार में हुई. बैठक में सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि सभी धर्म के लोगों का इस बैठक में उपस्थित होना यह साबित करता है कि राजधानीवासी कितने शांतिप्रिय हैं. श्री सहाय ने कहा कि हमें हर हाल में भारतीय एकता को अक्षुण्ण रखना है.

बैठक में हरवींदर सिंह, हरवींदर सिंह सेठी, अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद, मो नौशाद, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अकिलुर्रहमान, मो सईद, मतिऊल रहमान, धवताल अखाड़ा के जावेद गद्दी, मो इसलाम, महावीर मंडल के उदय शंकर ओझा, राजीव रंजन मिश्र, मौलेश सिंह, रामधन बर्मन, दिवाकर देव, दुर्गा बाड़ी के प्रदीप कुमार, एनामुल हक, मासूम गद्दी, कौमी एकता के जफर शाह, राजन वर्मा, कुमार राजा, सन्नी सिन्हा. अध्यक्षता डॉ अजीत सहाय व संचालन रवींद्र वर्मा ने किया.

Next Article

Exit mobile version