रांची: फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम गुरुवार को सेवा विमान से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर जॉन ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी के शहर में आकर बहुत खुशी हुई है.
धौनी उनके खास दोस्तों में से एक हैं.
वह जमशेदपुर में होम प्रोडक्शन की फिल्म की शूटिंग के लिए आये हैं. वह विशेष विमान से जमशेदपुर गये. टर्मिनल भवन के अंदर जॉन ने अपने कई फैंस के साथ फोटो खिंचवाये और ऑटोग्राफ भी दिये.