आतंकियों के लिए सुरक्षित जगह बना झारखंड
रांची: पटना ब्लास्ट की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) ने खूंटी के तोरपा से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. सूत्रों ने बताया कि एनआइए ने तोरपा से दो लोगों को पकड़ा था. पर पूछताछ कर कुछ ही देर बाद एक को छोड़ दिया. दूसरे व्यक्ति को एनआइए की टीम ने अब तक रोके रखा है. उससे पूछताछ की जा रही है.
बिग बाजार बम मामले की एनआइए भी करेगी जांच
रांची में चुटिया थाना क्षेत्र स्थित बिग बाजार में 31 अगस्त 2008 में रखे गये टाइम बम की जांच अब एनआइए के अधिकारी भी करेंगे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार एनआइए की टीम ने चुटिया थाना जाकर मामले से संबंधित दस्तावेज की एक प्रति ली है. मामले की जांच पूर्व में चुटिया पुलिस कर चुकी है. पर जांच के दौरान पुलिस को बम रखनेवालों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला.
इस कारण पुलिस ने जांच करना बंद कर दिया था. पर हाल ही में पटना ब्लास्ट में शामिल इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी ताबिश ने पूछताछ में बताया था कि उसी ने बिग बाजार में बम रखे थे. इसके बाद चुटिया थाने में दर्ज मामले को रि-ओपेन करने का निर्णय लिया गया था. हालांकि चुटिया पुलिस का कहना है कि एनआइए के अधिकारी भी दस्तावेज की प्रति ले गये हैं, इसलिए मामले को अब तक रि-ओपेन नहीं किया जा सका. यह मामला अनुसंधान के लिए एनआइए को दिया जा सकता है. आधिकारिक रूप से निर्णय लेने के बाद यह तय होगा कि केस का अनुसंधान दोबारा चुटिया पुलिस करेगी या एनआइए.
पटना ब्लास्ट: नौशाद आलम ने कहा अब न समाज का रहा,न परिवार का