पेंशनभोगियों का डीए 10% बढ़ा
रांची: झारखंड सरकार ने पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 10 फीसदी की वृद्धि का फैसला लिया है. पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ नहीं लेनेवाले सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 166 से बढ़ कर 183 फीसदी करने का फैसला किया है. मंगलवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. सरकार के इस […]
रांची: झारखंड सरकार ने पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 10 फीसदी की वृद्धि का फैसला लिया है. पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ नहीं लेनेवाले सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 166 से बढ़ कर 183 फीसदी करने का फैसला किया है. मंगलवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. सरकार के इस फैसले से राज्य के पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 80 से बढ़ा कर 90 प्रतिशत हो जायेगा. इसका लाभ एक जुलाई 2013 से मिलेगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकार पर सालाना 80 करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ पड़ेगा.
पुराना बिरसा मुंडा जेल बनेगा स्मारक : कैबिनेट ने पुराना बिरसा मुंडा जेल को बिरसा मुंडा स्मारक के रूप में विकसित करने के लिए 3.52 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दे दी. सरकार ने वित्तीय समस्याओं से निबटने के लिए विभागों में निकासी व व्ययन पदाधिकारियों की संख्या कम करने का फैसला किया है. विभिन्न विभागों में 4500 डीडीओ हैं.
पर अब हर विभाग में वेतन एक ही बिल से निकाला जायेगा. अपना वेतन खुद निकासी करनेवाले पदाधिकारी अलग-अलग बिल से वेतन की निकासी नहीं कर पायेंगे.
कैबिनेट के अन्य फैसले
– हॉकी खिलाड़ी बिगन सोय को दी गयी पांच लाख की राशि पर घटनोत्तर स्वीकृति
– गुवा गोलीकांड के आठ शहीदों के आश्रितों को चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति की घटनोत्तर स्वीकृति
– अमीन नियुक्ति व प्रोन्नति नियमावली 2013 की स्वीकृति
– यूडीसी का ग्रेड-पे 4200 रुपये करने का फैसला
सड़कों के लिए 200 करोड़
घाघरा-नेतरहाट रोड (54.30 किमी) की मजबूतीकरण और चौड़ीकरण के लिए 90.31 करोड़
पड़वा- पाटन रोड (14.25 किमी) के लिए 21.96 करोड़
चाईबासा-सैतवा रोड (22.50 किमी) के लिए 35.22 करोड़
पेटरवार- गोमिया रोड ( 26.15 किमी) के लिए 44.50 करोड़
बुंडू -सोनाहातू-जामुदाग सड़क पथ निर्माण को हस्तांतरित होगी
टाटी-चतरा-बोंगाबोराइ रोड पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित