पुंदाग के पंचम नगर में सेक्स रैकेट का खुलासा

हटिया: पुंदाग ओपी क्षेत्र के पंचम नगर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने दो दलाल और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें एक की उम्र 17 साल है. पकड़ी गयी महिलाएं पटना, भागलपुर, मनेर व वैशाली की हैं. इनके पास से नकद, मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 6:31 AM

हटिया: पुंदाग ओपी क्षेत्र के पंचम नगर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने दो दलाल और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें एक की उम्र 17 साल है. पकड़ी गयी महिलाएं पटना, भागलपुर, मनेर व वैशाली की हैं. इनके पास से नकद, मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है. हटिया डीएसपी निशा मुरमू ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी पुष्टि की.

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचम नगर के एक घर में सेक्स रैकेट चल रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की रात उस घर में छापामारी की, जहां से दो दलाल मो जावेद व गौतम नाथ के अलावा चार महिलाएं पकड़ी गयीं. उनके पास से नकद 1750 रुपये, मोबाइल व कुछ अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया.

दलालों ने पुलिस को बताया कि वे लोग किराये के मकान में करीब छह माह से धंधा चला रहे थे. पकड़े जाने के डर से समय-समय पर वह स्थान बदलते रहते थे. ग्राहकों से एक -दो हजार रुपये वसूलते थे. इसमें से महिलाओं को पांच सौ रुपये दिये जाते थे.

पकड़ी गयी महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उनके बच्चे हैं. पति काम नहीं करते, इस कारण मजबूरन उन्हें इस काम में आना पड़ा. गिरफ्तार सभी लोगों को गुरुवार को जेल भेजा जायेगा. छापामारी अभियान में जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर मनीषचंद्र लाल, पुंदाग प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version