डीएसपी की रिपोर्ट : विदिशा रॉय की हत्या नहीं हुई
रांची: डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा की सुपरविजन रिपोर्ट में कहा गया है कि हाइ क्यू इंटरनेशनल एकेडमी की छात्र विदिशा रॉय की हत्या नहीं हुई है. डीएसपी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अपनी सुपरविजन रिपोर्ट में लिखा है कि विदिशा की मौत फांसी के फंदे पर लटकने और दम घुटने के कारण हुई थी. […]
रांची: डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा की सुपरविजन रिपोर्ट में कहा गया है कि हाइ क्यू इंटरनेशनल एकेडमी की छात्र विदिशा रॉय की हत्या नहीं हुई है. डीएसपी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अपनी सुपरविजन रिपोर्ट में लिखा है कि विदिशा की मौत फांसी के फंदे पर लटकने और दम घुटने के कारण हुई थी. विदिशा पहले से ही साइकोमेटिक डिसऑर्डर की शिकार थी.
डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा है कि हत्या के नामजद आरोपी हाइ क्यू इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक हरि नारायण चतुर्वेदी का बयान अब तक नहीं लिया जा सका है, इसलिए निदेशक और प्रशासक सुभाष कीपेकर के दोषी या निदरेष होने की बात नहीं कही जा सकती है. निदेशक का बयान लेने के बाद ही इस दिशा में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि विदिशा मामले में निदेशक व प्रशासक को आरोपी बनाया गया है और बरियातू थाने में परिजनों ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. डीएसपी ने अपनी सुपरविजन रिपोर्ट में विदिशा मामले के अनुसंधानक (आइओ) को कई निर्देश भी दिये हैं. इसमें आरोपियों से बयान लेने और घटनास्थल की गहनता से छानबीन करने को कहा है.
आइओ को ये निर्देश
हाइ क्यू इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक हरिनारायण चतुर्वेदी से संपर्क कर उनका बयान दर्ज करें.
विदिशा के कमरे से बरामद डायरी में जिन बातों का जिक्र किया गया है, उसकी गहराई से छानबीन करें.
स्कूल में उपस्थिति से संबंधित पंजी प्राप्त कर विदिशा की उपस्थिति के संबंध में जांच करें.
क्या है मामला
हाइ क्यू इंटरनेशनल एकेडमी की 10वीं की छात्र विदीसा रॉय की लाश 13 सितंबर को हॉस्टल के कमरे से लटकी हुई बरामद की गयी थी. उसी दिन इस संबंध में चतरा निवासी विदिशा के पिता विकास राय ने बरियातू थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया. साथ ही स्कूल के डायरेक्टर हरिनारायण चतुर्वेदी और प्रशासक सुभाष कीपेकर को आरोपी बनाया. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
फांसी पर लटकने व दम घुटने से हुई थी मौत
13 सितंबर : स्कूल छात्रवास के कमरे से दुपट्टा के सहारे विदिशा का लटकता शव बरामद किया गया.
13 सितंबर : स्कूल के निदेशक और प्रशासक पर हत्या का केस दर्ज.
14 सितंबर : प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क जाम.
15 सितंबर : पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, जिसमें फांसी से मौत की पुष्टि हुई.