झारखंड सरकार की पहल पर पांच ट्रक आलू पहुंचा
रांची: पश्चिम बंगाल से गुरुवार को पांच ट्रक आलू रांची पहुंचा. कृषि मंत्री योगेंद्र साव की ओर से बुधवार को बंगाल के कृषि मंत्री के साथ हुई बातचीत के बाद यह खेप रांची पहुंची. रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभु गुप्ता ने प्रभात खबर संवाददाता को बताया कि आलू की खेप गुरुवार को ही […]
रांची: पश्चिम बंगाल से गुरुवार को पांच ट्रक आलू रांची पहुंचा. कृषि मंत्री योगेंद्र साव की ओर से बुधवार को बंगाल के कृषि मंत्री के साथ हुई बातचीत के बाद यह खेप रांची पहुंची. रांची चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभु गुप्ता ने प्रभात खबर संवाददाता को बताया कि आलू की खेप गुरुवार को ही रांची पहुंची. स्थानीय थोक मंडी में नया आलू 16 से 16.50 रुपये प्रति किलो की दर से बिका. उन्होंने बताया कि झारखंड के पलामू, खूंटी और आसपास के इलाकों से भी आलू की खेप रांची मंडी पहुंची है, जिससे बाजार में आलू 17 से 18 रुपये प्रति किलो की दर से बिका है.
उन्होंने यह भी बताया कि बंगाल सरकार की ओर से झारखंड को आलू निर्यात किये जाने पर लगे प्रतिबंध को अब तक नहीं उठाया गया है. बंगाल के बांकुड़ा जिले में अब भी आलू लदे कई ट्रकरोक दिये गये हैं.
बांकुड़ा थाने में झारखंड के व्यापारियों से कहा जा रहा है कि बंगाल सरकार की ओर से रोक हटाने संबंधी कोई निर्देश उन तक नहीं पहुंचा है. ऐसे में वह इन गाड़ियों को नहीं छोड़ सकते. इन वजहों से व्यापारी भी आलू भेज नहीं रहे हैं. झारखंड के व्यापारी खुद बांकुड़ा अपना ट्रक लेकर आयें और आलू ले जायें.
बंगाल सरकार ने नहीं हटाया प्रतिबंध
झारखंड में आलू निर्यात पर बंगाल सरकार द्वारा लगायी गयी पाबंदी अब तक वापस नहीं ली गयी है. पिछले सप्ताह ही बंगाल सरकार ने कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य से बाहर भेजे जानेवाले आलू का ब्योरा विक्रेताओं से मांगा था. तब से लगी रोक जारी है.