10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आलू 20 के आसपास

रांची: राजधानी में आलू की आवक थोड़ी सुधरी है. दूसरे राज्यों से भी आलू की आपूर्ति बढ़ी है. पंजाब और उत्तर प्रदेश ने आलू भेजे हैं. बंगाल से भी शुक्रवार को नौ गाड़ी आलू आया. सामान्य स्थिति में पश्चिम बंगाल से 25 से 30 गाड़ी आलू आता था. यूपी से चार और पंजाब से पांच […]

रांची: राजधानी में आलू की आवक थोड़ी सुधरी है. दूसरे राज्यों से भी आलू की आपूर्ति बढ़ी है. पंजाब और उत्तर प्रदेश ने आलू भेजे हैं. बंगाल से भी शुक्रवार को नौ गाड़ी आलू आया. सामान्य स्थिति में पश्चिम बंगाल से 25 से 30 गाड़ी आलू आता था. यूपी से चार और पंजाब से पांच गाड़ी आलू आया.

आमतौर पर 25-30 गाड़ी आलू की खपत यहां होती थी. शुक्रवार होने के कारण लोकल मंडी में कम आलू आये. पंजाब का आलू थोक में 14 रुपये से 14.50 रुपये प्रति किलो बिका. वहीं पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश का आलू 18 रुपये प्रति किलो के आसपास रहा. गुरुवार को 15 ट्रक आलू पंडरा मंडी में आये थे. तीन गाड़ी कम आने से आलू की थोक कीमत पर बहुत असर नहीं पड़ा. बिहार से भी कुछ बोरे आलू झारखंड में आये हैं.

पैसा लेकर भी नहीं छोड़ रहे गाड़ी
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि पहले पश्चिम बंगाल से आनेवाली गाड़ियों को पुलिसवाले पैसा लेकर छोड़ दे रहे थे. लेकिन, मामला तूल पकड़ने के कारण पैसा लेकर भी नहीं छोड़ रहे हैं. किसी तरह तीन-चार गाडियां छुप कर झारखंड में आ- जा रही हैं.

लोकल आलू ने भी रोकी कीमत
राजधानी के करीब-करीब सभी मंड़ियों में लोकल आलू (नया) आ गया है. इस कारण 20-22 रुपये खुदरा में बिक रहा है. कई स्थानों में तो किसान अच्छी कीमत मिलता देख पूरी तरह तैयार होने से पहले ही आलू खेतों से निकाल ले रहे हैं. बड़े साइज का अच्छा आलू 20 रुपये से ऊपर भी बिक रहा है.

पश्चिम बंगाल से जितना आलू आना चाहिए था, नहीं आ रहा है. इस कारण बाजार में आलू की कमी जारी है. बस थोड़ी राहत मिली है. जब बंगाल से आलू आने लगेगा, तो बाजार सामान्य हो जायेगा.

शंभु गुप्ता, अध्यक्ष, रांची चेंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें