रेलवे: वेतन 3-5 हजार रुपये बढ़ेंगे!

जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव से पूर्व रेलकर्मी को बड़ा गिफ्ट मिलने की उम्मीद जगी है. रेलवे बोर्ड को भेजे गये एक प्रस्ताव के मुताबिक रेलकर्मी के मौजूदा महंगाई भत्ते (डीए) में 50 फीसदी बढ़ोतरी करने की तैयारी है. इससे प्रत्येक रेलकर्मी को तीन से पांच हजार रुपये का फायदा होगा. वर्तमान में रेलकर्मी को 90 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2013 9:58 AM

जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव से पूर्व रेलकर्मी को बड़ा गिफ्ट मिलने की उम्मीद जगी है. रेलवे बोर्ड को भेजे गये एक प्रस्ताव के मुताबिक रेलकर्मी के मौजूदा महंगाई भत्ते (डीए) में 50 फीसदी बढ़ोतरी करने की तैयारी है.

इससे प्रत्येक रेलकर्मी को तीन से पांच हजार रुपये का फायदा होगा. वर्तमान में रेलकर्मी को 90 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है.

प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने से सभी तरह के एलाउंस में बढ़ोतरी होगी. गौरतलब हो कि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन (एनएफआइआर) के महासचिव एम राधवैया ने एक प्रस्ताव प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड को सौंपा था. जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय से एनएफआइआर के प्रस्ताव पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश रेलवे बोर्ड को दिया गया है. इसकी पुष्टि रेलवे बोर्ड के सेक्शन ऑफिसर रितु शर्मा ने की है.

कितने कर्मी होंगे लाभान्वित

दपू रेलवे में : 88,000 से अधिक

सीकेपी डिवीजन : 22,000 से अधिक

टाटानगर में : 05,500 से अधिक

रेलकर्मी के डीए में जल्द ही 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से रेलवे बोर्ड को निर्देश मिल गया है. पिछले दिनों एनएफआइआर के महासचिव एम राघवैधा ने एक प्रस्ताव के माध्यम से केंद्र से इसकी मांग की थी.

एसआर मिश्र, वर्किग कमेटी मेंबर, एनएफआइआर, चक्रधरपुर डिवीजन.

किस मद में होगी बढ़ोतरी
रेलकर्मी के हाउस, ट्रांसपोटेशन समेत सभी एलाउंस में बढ़ोतरी होगी.

Next Article

Exit mobile version