कोचिंग संस्थानों का दावा 400 का, सफल हुए 266 परीक्षार्थी
रांचीः वर्ष 2013 में आइआइटी के 16 संस्थानों, आइएसएम धनबाद व अन्य संबद्ध संस्थानों में नामांकन के लिए देश भर से 20834 युवाओं ने क्वालिफाइ किया था. इनमें बिहार के 846, पश्चिम बंगाल के 690 और झारखंड के 676 विद्यार्थी शामिल थे. पटना के परीक्षा केंद्र के 710 और रांची के परीक्षा केंद्र से 266 […]
रांचीः वर्ष 2013 में आइआइटी के 16 संस्थानों, आइएसएम धनबाद व अन्य संबद्ध संस्थानों में नामांकन के लिए देश भर से 20834 युवाओं ने क्वालिफाइ किया था. इनमें बिहार के 846, पश्चिम बंगाल के 690 और झारखंड के 676 विद्यार्थी शामिल थे.
पटना के परीक्षा केंद्र के 710 और रांची के परीक्षा केंद्र से 266 युवा सफल हुए थे. जेइइ-एडवांस पर ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड-13 की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. हालांकि सिर्फ रांची शहर के कोचिंग संस्थानों ने अपने 400 से अधिक विद्यार्थियों के सफल होने का दावा किया है. रांची में आसपास के करीब आठ जिलों के परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
पटना तीसरा बड़ा परीक्षा केंद्र : आइआइटी खड़गपुर के इंजीनियर व क्षेत्रीय प्रतिनिधि दीपक अंशु से मिली रिपोर्ट के आंकड़े के अनुसार, पटना देश का तीसरा सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र था, जहां से कुल 6514 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. देश में सबसे अधिक परीक्षार्थी जयपुर (9262) व हैदराबाद (7698) में थे. गौरतलब है कि एडवांस-13 के टॉप 100 में शामिल 27, 30 व 99 वें रैंकवाले विद्यार्थियों ने कुछ कारणों से किसी आइआइटी में एडमिशन नहीं लिया.