profilePicture

जमशेदपुर कारखाने में थोड़े-थोड़े दिनों के लिये कुछ काम बंद कर सकती है टाटा मोटर्स

जमशेदपुर : वाहन कंपनी टाटा मोटर्स लि. चालू वित्त वर्ष में जमशेदपुर संयंत्र में कुछ खातों में थोड़े-थोड़े दिनों के लिये और कामकाज बंद करने की संभावना से इनकार नहीं कर रही है.मौजूदा आर्थिक नरमी के कारण भारी वाणिज्यिक वाहनों की मांग में सुधार नहीं होने से कंपनी चालू वित्त वर्ष में चार बार कुछ-कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2013 8:42 PM

जमशेदपुर : वाहन कंपनी टाटा मोटर्स लि. चालू वित्त वर्ष में जमशेदपुर संयंत्र में कुछ खातों में थोड़े-थोड़े दिनों के लिये और कामकाज बंद करने की संभावना से इनकार नहीं कर रही है.मौजूदा आर्थिक नरमी के कारण भारी वाणिज्यिक वाहनों की मांग में सुधार नहीं होने से कंपनी चालू वित्त वर्ष में चार बार कुछ-कुछ दिनों के लिये कामकाज बंद कर चुकी है. इसमें 29 से 31 अगस्त, तथा 26 अक्तूबर से एक अक्तूबर तथा सितंबर के अंत में दो दिन का बंद शामिल हैं.

टाटा मोटर्स लि. (टीएमएल) के प्रमुख ए बी लाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश इस समय कठिन दौर से गुजर रहा है. मांग में खासकर मध्यम एसं भारी वाहनों के खंड में मांग में कोई सुधार नहीं है. उन्होंने कहा कि भारी वाणिज्यिक वाहनों की मांग में कमी के कारण चालू वित्त वर्ष में कुछ-कुछ दिनों के लिये कामकाज और बंद किये जा सकते हैं.

लाल ने कहा कि फिलहाल कंपनी 200 से 250 वाहन प्रतिदिन उत्पादन कर रही है जबकि सामान्य उत्पादन क्षमता 400 इकाई से अधिक है. उन्होंने कहा कि भारी वाणिज्यिक वाहनों की मांग में 35 से 40 प्रतिशत की कमी आयी है और कंपनी किसी तरीके से अस्थायी कर्मचारियों समेत चीजों को प्रबंधित कर रही है. अस्थायी कर्मचारियों से बारी-बारी काम लिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version