जिम्मेवारी समझें अभियंता : अन्नपूर्णा
रांची: जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नव नियुक्त सहायक अभियंताओं को सोमवार को एक सादे समारोह में नियुक्ति पत्र दिया. उन्होंने नवनियुक्त अभियंताओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. राज्य के विकास में नवनियुक्त अभियंताओं की अहम भूमिका रहेगी. नये और पुराने अधिकारियों के सहयोग से ही राज्य […]
रांची: जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नव नियुक्त सहायक अभियंताओं को सोमवार को एक सादे समारोह में नियुक्ति पत्र दिया. उन्होंने नवनियुक्त अभियंताओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
राज्य के विकास में नवनियुक्त अभियंताओं की अहम भूमिका रहेगी. नये और पुराने अधिकारियों के सहयोग से ही राज्य की जनता को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अभियंता सरकारी योजनाओं और लोगों के बीच तारतम्यता बनाये रखें. इतना ही नहीं राज्य के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वह्न् भी करें. उन्होंने कहा कि झारखंड काफी पिछड़ा है. इसे और विकसित करने की आवश्यकता है.
सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि नयी विचारधारा के लोगों के आने से जल संसाधन विभाग को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि नयी सोच, नयी शक्ति, नयी ऊर्जा से विभाग लाभान्वित होगा. उन्होंने कहा कि यह बेहतर मौका है, जब राज्य के सृजन के लिए अभियंताओं को आगे आना होगा. उन्होंने अभियंताओं को बड़ा सोचने, वृहद सोचने की सलाह दी. कार्यक्रम में अभियंता प्रमुख-1 अरुण कुमार सिंह ने शेष अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटा. धन्यवाद ज्ञापन राजेश तिग्गा ने किया.
जिन्हें मिला नियुक्ति पत्र
जल संसाधन मंत्री ने अनि लकड़ा, अपर्णा नीमिषा कुजूर, शिल्पी माही, कंचन ज्योति किंडो, सिंधिया सरोज लकड़ा, जागेश्वर रजवार, सिद्धांत कुमार, अजय प्रजापति, मो. शाहजहां अंसारी और अश्विनी भगत को सांकेतिक तौर पर नियुक्ति पत्र बांटा.