लालू प्रसाद सहित सात की हुई पेशी
रांची: चारा घोटाला के तीन मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा सहित सात की पेशी ई-कोर्ट में हुई. जो लोग पेश हुए, उनमें लालू प्रसाद, जगदीश शर्मा, महेश प्रसाद, फूल चंद सिंह, बी जूलियस, अधिक चंद्र चौधरी व आरके राणा शामिल हैं. उनकी पेशी चारा घोटाला के आरसी-68-ए, 38-ए […]
रांची: चारा घोटाला के तीन मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा सहित सात की पेशी ई-कोर्ट में हुई. जो लोग पेश हुए, उनमें लालू प्रसाद, जगदीश शर्मा, महेश प्रसाद, फूल चंद सिंह, बी जूलियस, अधिक चंद्र चौधरी व आरके राणा शामिल हैं.
उनकी पेशी चारा घोटाला के आरसी-68-ए, 38-ए व 34-ए/96 में हुई.
आरसी-34-ए, 38-ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सीता राम प्रसाद और 68-ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एके मिश्र के कोर्ट में पेशी हुई. आरसी-68-ए/96 में आरोपियों की पेशी 13 दिसंबर को होगी, जबकि आरसी-38-ए/96 में सभी की पेशी 26 नवंबर को भी होगी. गौरतलब है कि उपयुक्त अभियुक्तों को आरसी-20ए/96 में पिछले महीने सजा हुई है और सभी अभियुक्त वर्तमान में होटवार जेल में हैं.