सरकार में बातें ज्यादा काम कम हो रहा है
रांची: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने दिल्ली में सोमवार को पार्टी प्रभारी बीके हरि प्रसाद को सरकार की रिपोर्ट सौंप दी. दो पेज की रिपोर्ट में सरकार के कामकाज पर नाराजगी जतायी गयी है. सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार में बातें ज्यादा हो रही हैं, काम कम हो […]
रांची: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने दिल्ली में सोमवार को पार्टी प्रभारी बीके हरि प्रसाद को सरकार की रिपोर्ट सौंप दी. दो पेज की रिपोर्ट में सरकार के कामकाज पर नाराजगी जतायी गयी है.
सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार में बातें ज्यादा हो रही हैं, काम कम हो रहा है. सरकार में गतिशीलता नहीं है. साझा कार्यक्रम के क्रियान्वयन में भी तेजी नहीं दिखायी जा रही है. रिपोर्ट में पार्टी के मंत्रियों के कामकाज पर भी नाराजगी जतायी गयी है. प्रभारी को बताया गया कि पार्टी के मंत्रियों ने कोई ऐसा विशेष काम नहीं दिखाया है, जिससे संगठन को फायदा मिले.
कहा गया है कि सरकार तय किये गये 13 बिंदुओं पर काम नहीं कर रही है. अल्पसंख्यकों के लिए विशेष कार्यक्रम नहीं चलाये जा रहे हैं. खाद्य सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए सरकार ने त्वरित काम नहीं किया है. बीपीएल सर्वे का काम नहीं हो रहा है.
क्या-क्या हैं नाराजगी का कारण
– खाद्य सुरक्षा कानून को लागू कराने की दिशा में सरकार ने अब तक ठोस पहल नहीं की
– अल्पसंख्यक वोटों पर कांग्रेस की नजर, अल्पसंख्यकों के लिए सरकार ने कोई योजना नहीं शुरू की
– बीपीएल का सर्वे नहीं हुआ, पीडीएस सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया गया
– योजनाओं की सही मॉनिटरिंग नहीं हो रही है
– केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर राज्य सरकार का विशेष जोर नहीं है
– साझा कार्यक्रम का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है
प्रदेश प्रभारी को रिपोर्ट सौंपी है. सरकार के कामकाज की जानकारी दी गयी है. सरकार और संगठन में समन्वय को लेकर चर्चा हुई है. पार्टी के मंत्रियों के कामकाज की भी जानकारी दी गयी है.
– सुखदेव भगत, प्रदेश अध्यक्ष