कृषि मंत्री से दुर्व्यवहार की होगी न्यायिक जांच

रांची: चेन्नई और हैदराबाद के बीच 26 सितंबर को जेएससीए स्टेडियम में खेले गये चैंपियंस लीग टी-20 के मैच में कृषि मंत्री योगेंद्र साव के साथ हुए र्दुव्‍यवहार की न्यायिक जांच होगी. सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जांच के लिए एक सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 6:52 AM

रांची: चेन्नई और हैदराबाद के बीच 26 सितंबर को जेएससीए स्टेडियम में खेले गये चैंपियंस लीग टी-20 के मैच में कृषि मंत्री योगेंद्र साव के साथ हुए र्दुव्‍यवहार की न्यायिक जांच होगी. सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

जांच के लिए एक सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीश असीत शिखर सहाय करेंगे. उन्हें तीन माह में अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपनी है. अधिसूचना के अनुसार, जांच इस बात की होनी है कि स्टेडियम में विधि-व्यवस्था के लिए तैनात अधिकारियों ने मंत्री के साथ गलत व्यवहार कैसे किया.

मंत्री ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी से इसकी लिखित शिकायत की थी. उन्होंने आइजी आरके मल्लिक और तत्कालीन एसएसपी साकेत कुमार सिंह पर कार्रवाई की मांग की थी. कहा था कि दोनों अधिकारियों ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. मैच के दौरान मंत्री के वीवीआइपी गैलरी में बैठने को लेकर विवाद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version