रांची: शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि बसिया के पूर्व एसडीपीओ दीपक कुमार लापरवाह अधिकारी हैं. वे अपने काम के प्रति संजीदा नहीं थे. उनके कार्यकाल में क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही थी.
बुधवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोग लगातार उनकी शिकायत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मेरे प्रयास से ही बसिया में पुलिस सब डिवीजन बना. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिस दिन मुखिया याकूब लकड़ा की हत्या हुई. उस दिन जब मैंने एसडीपीओ को बुलाया, तो दिन के 11.30 बजे भी वे ट्रैक सूट में थे.
11.30 बजे तक पोशाक भी नहीं पहना था. 15 अगस्त को गुमला में उन्हें मेडल दिया गया. 15 अगस्त को ही एक घटना के मामले में जब वे बसिया पहुंचे, तो उनकी टोपी व बेल्ट गायब थी. इससे पता चलता है कि दीपक कुमार अपने काम के प्रति कितने लापरवाह थे.
मंत्री ने कहा कि जगन्नाथ साहू ने अपनी हत्या की आशंका को लेकर सनहा व प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसके बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया. बाद में उनकी हत्या हो गयी. चंद्रनाथ मुखिया क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे, उनकी भी हत्या कर दी गयी. दो लोगों का गला काट दिया गया. पुलिस कुछ नहीं कर सकी.