नरेंद्र मोदी 29 को रांची आयेंगे

रांची: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को रांची आयेंगे. मोरहाबादी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी रहेंगे. प्रदेश भाजपा कार्यालय को इसकी सूचना मिल गयी है. प्रदेश कार्यालय के प्रभारी गामा सिंह ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार श्री मोदी के झारखंड आने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2013 7:17 AM

रांची: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को रांची आयेंगे. मोरहाबादी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी रहेंगे. प्रदेश भाजपा कार्यालय को इसकी सूचना मिल गयी है.

प्रदेश कार्यालय के प्रभारी गामा सिंह ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार श्री मोदी के झारखंड आने की सूचना राज्य के डीजीपी, आइजी व एसएसपी को भी दे दी है. उनसे श्री मोदी को विशेष सुरक्षा देने का आग्रह किया गया है. श्री सिंह ने बताया कि मोदी की जनसभा के लिए उपायुक्त को पत्र लिख कर 14 दिसंबर से मोरहाबादी मैदान मांगा गया है, ताकि पूरी तैयारी की जा सके.

श्री सिंह ने बताया कि पटना की घटना को देखते हुए प्रदेश भाजपा भी अपनी ओर से पूरी सतर्कता बरतेगी. जिला प्रशासन से भी आग्रह किया गया है कि श्री मोदी को पूरी सुरक्षा दी जाये. पटना ब्लास्ट का तार रांची से भी जुड़े होने के कारण यहां विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version