अल्पसंख्यक छात्रों का डाटा नहीं दे रहे स्कूल

रांची: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा सात से 10 तक के अल्पसंख्यक बच्चों को छात्रवृत्ति दी जानी है. जिला कल्याण विभाग अल्पसंख्यक बच्चों का डाटा बेस तैयार करने में जुट गया है. अब तक मात्र 1500 अल्पसंख्यक बच्चों की सूची तैयार हो पायी है. विभाग ने वैसे सभी स्कूल, जहां अल्पसंख्यक बच्चे पढ़ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2013 7:34 AM

रांची: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा सात से 10 तक के अल्पसंख्यक बच्चों को छात्रवृत्ति दी जानी है. जिला कल्याण विभाग अल्पसंख्यक बच्चों का डाटा बेस तैयार करने में जुट गया है. अब तक मात्र 1500 अल्पसंख्यक बच्चों की सूची तैयार हो पायी है. विभाग ने वैसे सभी स्कूल, जहां अल्पसंख्यक बच्चे पढ़ रहे हैं, का डाटा बेस तैयार कर भेजने को कहा है. अब तक स्थिति यह है कि शहर के स्कूलों ने डाटा बेस उपलब्ध नहीं कराया है. इनमें ज्यादातर सीबीएसइ व आइसीएसइ स्कूल शामिल हैं.

अधिकारियों की शिकायत है कि शहर के स्कूल प्रबंधन सहयोग नहीं कर रहे हैं. इस कारण सूची तैयार करने में परेशानी हो रही है. अभिभावक खुद अपने बच्चे का आवेदन लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार की है. राज्य सरकार का कोई अंश नहीं है.

ज्ञात हो कि पूर्व में यह छात्रवृत्ति राशि टीसीडीसी की ओर से दी जा रही थी. अब इसे जिला कल्याण कार्यालय की ओर से बांटा जायेगा. इस योजना का लाभ 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक लानेवाले विद्यार्थियों को ही मिलेगा.

क्या देना है डाटा बेस में
क्लास में बच्चों की संख्या त्नबच्चे का नाम, पिता का नाम त्नजन्म तिथि व नामांकन की तिथित्नधर्म सालाना आय एक लाख से कम हो त्नपतात्नजिला प्राप्तांक

Next Article

Exit mobile version