नोट फॉर वोट मामला:सुबोधकांत के भाई की हो सकती है गिरफ्तारी
रांची : झारखंड निगरानी ब्यूरो ने नगर निगम के अप्रैल में हुए मेयर चुनावों के दौरान पूर्व मेयर रमा खलखो के चुनाव प्रचार कार्यालय से लगभग 22 लाख रुपये की बरामदगी के मामले में छापेमारी के समय वहां मौजूद रांची के कांग्रेस सांसद सुबोधकांत सहाय के भाई सुनील सहाय को गिरफ्तार करने की अदालत से […]
रांची : झारखंड निगरानी ब्यूरो ने नगर निगम के अप्रैल में हुए मेयर चुनावों के दौरान पूर्व मेयर रमा खलखो के चुनाव प्रचार कार्यालय से लगभग 22 लाख रुपये की बरामदगी के मामले में छापेमारी के समय वहां मौजूद रांची के कांग्रेस सांसद सुबोधकांत सहाय के भाई सुनील सहाय को गिरफ्तार करने की अदालत से अनुमति मांगी है.
निगरानी ब्यूरो के इस आवेदन पर विचार करने के बाद विशेष न्यायाधीश एके चतुर्वेदी ने ब्यूरो को कांग्रेस नेता सुनील सहाय के खिलाफ इस मामले में मिले तमाम साक्ष्यों और केस डायरी को अदालत के समक्ष रखने के निर्देश दिये हैं.इस मामले में रमा खलखो ने दो माह तक फरार रहने के बाद चार जून को अदालत में आत्मसमर्पण किया था, जिसने उन्हें जेल भेज दिया था. कुछ दिनों पूर्व ही खलखो को इस मामले में जमानत मिली है.
इस वर्ष अप्रैल में मेयर चुनावों की पूर्व संध्या पर रमा खलखो के एक होटल स्थित कार्यालय से छापेमारी में पुलिस और निगरानी ब्यूरो ने 22 लाख रुपये की बिना हिसाब की नकदी बरामद की थी और इस मामले में दो कांग्रेसी नेताओं को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी संतोष कुमार सिंह की संपत्ति कुर्क करने की निगरानी ब्यूरो ने अदालत से अनुमति मांगी है.