* तेनुघाट की यूनिट दो से उत्पादन शून्य
रांची : तेनुघाट के यूनिट नंबर दो से मंगलवार की रात नौ बजे से उत्पादन शून्य हो गया. इससे राज्य में 200 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी. इस कमी के कारण हटिया व नामकुम ग्रिड से सभी सब-स्टेशनों को बाधित बिजली की आपूर्ति की जा रही है. विभाग के महाप्रबंधक राम अवतार साहू ने कहा कि तकनीकी खराबी आ जाने से यह यूनिट बंद हो गयी थी, जिसे ठीक कर लिया गया है. इस यूनिट से देर रात उत्पादन शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि यूनिट नंबर एक से 200 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.
उधर एसएलडीसी से सभी ग्रिडों को बाधित रूप से बिजली दी जा रही थी, जिस कारण राज्य के कई जिलों में बिजली की कटौती की जा रही है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि देर रात यह सामान्य हो जाने की संभावना है. कुसई सब-स्टेशन के डोरंडा फीडर से मंगलवार को घंटो बिजली की आपूर्ति बंद रही. इससे डोरंडा सहित कई इलाके के लोग परेशान रहे.इस फीडर से सुबह साढ़े छह बजे से ही बिजली गुल हो गयी थी.
यह बिजली शाम 4.20 बजे तक बंद थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि बीच में थोड़ी देर के लिए आपूर्ति बहाल की गयी थी, लेकिन पुन: खराबी आ जाने के कारण बंद हो गयी. 33 केवी फीडर से दिन के 2.45 से 4.20 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. इस कारण अनंतपुर,निवारणपुर,बैंक मोड़,कडरू डायवर्सन रोड सहित बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. उधर रांची के कई इलाके में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण उपभोक्ताओं को थोड़ी देर बिजली नहीं मिली.
– ऊर्जा विभाग से आग्रह करेगा जेएसइबी
* फ्रेंचाइजी की ऑडिट सीएजी से कराने की मांग
* अध्यक्ष के आश्वासन के बाद तकनीकी श्रमिक संघ ने हड़ताल वापस ली
रांची और जमशेदपुर में बिजली फ्रेंचाइजी का ऑडिट सीएजी से कराने के लिए बोर्ड प्रबंधन ऊर्जा विभाग से आग्रह करेगा. साथ ही मानव दिवस कर्मियों को स्थायी करने के लिए एक संयुक्त कमेटी बनाने की मंजूरी जेएसइबी अध्यक्ष एसएन वर्मा ने दी. अध्यक्ष के आश्वासन के बाद झारखंड राज्य विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ ने पांच दिसंबर से प्रस्तावित हड़ताल को वापस लेने की घोषणा की है. गौरतलब है कि संघ द्वारा हड़ताल का नोटिस दिये जाने के बाद जेएसइबी अध्यक्ष ने वार्ता के लिए संघ के एक प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया.
वार्ता में जेएसइबी अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि बोर्ड के विखंडीकरण के बाद मानव दिवस कर्र्मियों को हटाया नहीं जायेगा. बंटवारे के बाद भी नियुक्ति की प्रक्रिया होल्डिंग कंपनी द्वारा जारी रहेगी. नियुक्ति के बाबत अध्यक्ष ने बताया कि सूची प्राप्त हुई है, इसके सत्यापन का काम चल रहा है.
संघ के दो सदस्य व बोर्ड के दो सदस्य की संयुक्त कमेटी बनेगी, जो सत्यापन का काम करेगी. सत्यापन के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके लिए अलग से एक प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष के अलावा बोर्ड की तरफ से सचिव एके सिंह, महाप्रबंधक केके वर्मा, कार्मिक निदेशक चंद्रशेखर आजाद व संघ की ओर से अजय राय, मो रमजान, फलेश्वर महली समेत अन्य लोग शामिल थे.