मोदी की रैली के लिए एचइसी देगा मैदान
रांची : राजधानी रांची में 29 दिसंबर को होनेवाली विजय संकल्प रैली के लिए एचइसी प्रबंधन मैदान देने को तैयार है. इसे लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एचइसी सीएमडी आर मिश्र समेत नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों से मिला. साथ ही प्रभात तारा स्कूल के समीप स्थित मैदान रैली के लिए उपलब्ध कराने […]
रांची : राजधानी रांची में 29 दिसंबर को होनेवाली विजय संकल्प रैली के लिए एचइसी प्रबंधन मैदान देने को तैयार है. इसे लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एचइसी सीएमडी आर मिश्र समेत नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों से मिला. साथ ही प्रभात तारा स्कूल के समीप स्थित मैदान रैली के लिए उपलब्ध कराने का आग्रह किया. इस पर अधिकारियों ने सहमति दे दी. कार्यालय प्रमुख गामा सिंह ने कहा कि विकल्प के तौर पर एचइसी परिसर स्थित मैदान बुक कराया गया है. पार्टी अब भी चाहती है कि रैली मोरहाबादी मैदान में ही हो. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार व जिला प्रशासन को इस मामले में पार्टी को सहयोग करना चाहिए.
* मेला दूसरे मैदान में शिफ्ट किया जाये
भाजपा किसान मोरचा के मीडिया प्रभारी संजय पोद्दार ने कहा कि सरकार नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबरा कर नया हथकंडा अपना रही है. मोदी की रैली को लेकर पिछले दो माह से चर्चा चल रही थी. सरकार और जिला प्रशासन को भी कार्यक्रम की जानकारी थी. फिर भी मेले के नाम पर मैदान आवंटित करना कहीं न कहीं सरकार में द्वेष भावना दर्शाता है. श्री पोद्दार ने सरकार से सरस मेला दूसरी जगह शिफ्ट कर रैली के लिए मोरहाबादी मैदान आवंटित करने का आग्रह किया है.
* की जा रही सुरक्षा की अनदेखी
भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के मीडिया प्रभारी तारिक इमरान ने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर विजय संकल्प रैली के लिए मोरहाबादी मैदान आवंटित नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन राष्ट्रीय नेताओं की सुरक्षा की अनदेखी कर रहा है. इस मामले में सरकार व प्रशासन को सहयोग करते हुए मोरहाबादी मैदान उपलब्ध कराना चाहिए.
* घर-घर आमंत्रण पत्र भेजेगी भाजपा
नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को होनेवाली विजय संकल्प रैली की तैयारी को लेकर महानगर भाजपा की बैठक विधायक सीपी सिंह के आवास पर हुई. इसमें रैली को लेकर घर-घर में आमंत्रण पत्र भेजने, सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों से समन्वय स्थापित करने का निर्णय लिया गया. सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों से समन्वय स्थापित करने का जिम्मा संजय सेठ को सौंपा गया.
महानगर अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह ने कहा कि महानगर भाजपा ने 50 हजार लोगों को रैली में पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 13 मंडलों में कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर लोगों को आमंत्रित करेंगे. कार्यालय प्रभारी गामा सिंह ने बैठक में आमंत्रण पत्र भेजने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रैली को सफल बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी महानगर भाजपा की है. कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार में जुट जायें. बैठक में संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, मनोज मिश्र, नंद किशोर अरोड़ा, वीरेंद्र प्रसाद, मदन सिंह, सुबोध सिंह गुड्ड, सुनीता देवी, पूनम, कन्हैया झा, केके गुप्ता उपस्थित थे.
* नरेंद्र मोदी से मिले दिनेशानंद
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मंगलवार को गुजरात में मिले. श्री गोस्वामी ने झारखंड की वर्तमान राजनीति के संबंध में मोदी को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रैली की तिथि तय होने पर राज्य की जनता में काफी उत्साह है.