7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार चोरी की जांच एनआइए करे

रांची: पेयजल व स्वच्छता विभाग के मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के बॉडीगॉर्ड के हथियारों की चोरी का मामला हाइकोर्ट पहुंच गया है. मामले को लेकर रांची के राजू कुमार ने जनहित याचिका दायर की है. याचिका के साथ अखबारों में प्रकाशित खबरों की प्रतियां भी लगायी गयी हैं. क्या है याचिका में : याचिका में […]

रांची: पेयजल व स्वच्छता विभाग के मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के बॉडीगॉर्ड के हथियारों की चोरी का मामला हाइकोर्ट पहुंच गया है. मामले को लेकर रांची के राजू कुमार ने जनहित याचिका दायर की है. याचिका के साथ अखबारों में प्रकाशित खबरों की प्रतियां भी लगायी गयी हैं.

क्या है याचिका में : याचिका में कहा गया है कि जिस तरह के हथियार चोरी किये गये थे, उनका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जाता रहा है. यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है. यह पूरा मामला सरकार के एक कैबिनेट मंत्री से जुड़ा है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रही है. इसलिए मामले की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) से करायी जाये. याचिका में प्रार्थी ने मुख्य सचिव, गृह सचिव, एनआइए और अन्य को प्रतिवादी बनाया है. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया : हाइकोर्ट से मामले में स्वत: संज्ञान लेने का भी आग्रह किया गया है.

नवनीत से फिर पूछताछ
हथियार चोरी के मामले में रिमांड पर लिये गये स्पेशल ब्रांच के सिपाही और मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के बॉडीगॉर्ड से हजारीबाग पुलिस ने बुधवार को दिन भर पूछताछ की. पुलिस ने नवनीत को मंगलवार को तीन दिन के रिमांड पर लिया था. बताया जाता है कि 15 या 16 दिसंबर को नार्को टेस्ट के लिए पुलिस नवनीत को अहमदाबाद ले जा सकती है. पुलिस अहमदाबाद स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से सूचना आने का इंतजार कर रही है. एसपी मनोज कौशिक ने बताया : रिमांड पर लिये जाने के बाद से नवनीत तिवारी से पूछताछ जारी है. उसकी ओर से दी जा रही सूचनाओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. अहमदाबाद से सूचना आने के बाद उसे वहां नार्को टेस्ट के लिए भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें