डांस रियलिटी शो: चुने गये हैं झारखंड के तीन प्रतिभागी

रांची: भारत का सर्वाधिक पसंदीदा डांस रियलिटी शो बूगी-वूगी की टीम रांची में है. टॉप 16 में शामिल रांची के प्रतिभाशाली डांसर्स ने शो में अपने सफर की शुरुआत करने से पूर्व अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की शुभकामनाएं प्राप्त करने के लिए शहर की यात्रा की. इस सफर में जज रवि बहल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 7:21 AM

रांची: भारत का सर्वाधिक पसंदीदा डांस रियलिटी शो बूगी-वूगी की टीम रांची में है. टॉप 16 में शामिल रांची के प्रतिभाशाली डांसर्स ने शो में अपने सफर की शुरुआत करने से पूर्व अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की शुभकामनाएं प्राप्त करने के लिए शहर की यात्रा की.

इस सफर में जज रवि बहल के साथ रांची शहर के प्रतिभागी प्रीतजोत सिंह व आर्यन पात्र भी शामिल हैं. वहीं जमशेदपुर के अभिषेक सिन्हा भी आये हैं. नये सीजन की शुरुआत शनिवार, 7 दिसंबर को होगी. इसका प्रसारण रात 8:30 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा.

इस संबंध में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते बूगी-वूगी के जज रवि बहल ने बताया कि इस सीजन में शो में भविष्य के डांसिंग स्टार्स को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए बड़ा और सुनहरा मंच प्राप्त होगा. शो में स्कोरिंग और एलिमिनेशन जजों से प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. इसमें कोई पब्लिक वोटिंग नहीं होगी। शो में पहली बार जजों के स्कोर को दर्शकों को दिखाया जायेगा. विजेता को बूगी वूगी किड्स चैम्पियन ट्रॉफी के साथ ही 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. इसके साथ ही शो बूगी वूगी के इतिहास में पहली बार एक नहीं, बल्कि दो मेजबान होंगे. खूबसूरत अभिनेत्री सरगुन मेहता और परवरिश से सुर्खियों में आये 12 वर्षीय रक्षित वाही शो की मेजबानी करेंगी, जो इस डांस शो को और अधिक मनोरंजक बनायेगा.

देश भर से जिन शीर्ष 16 बूगी वूगी प्रतिभागियों का चयन हुआ
चयनित प्रतिभागियों में रांची के 8 वर्षीय प्रीतजोत सिंह, हिप-हॉप और बी-बोइंग डांसर दिल्ली के मोहम्मद मुमताज, भरतनाट्यम् डांसर जमशेदपुर के अभिषेक सिन्हा, रोबोटिक्स डांसर रांची के आर्यन पात्र, लिरिकल हिप-हॉप डांसर दाजर्लिंग के उरगन तेन्जिंग लाम्बा, जैज और बेले डांसर बड़ौदा की स्नेहा चौहान, फ्रीस्टाइल, हिप-हॉप और बेले डांसर कुशियोंग के बेबचाना गुरंग, ओड़िसी और सेमी-क्लासिकल डांसर बालासोर की चिरस्मिता राउत, कंटेम्पररी और सालसा डांसर राउरकेला की स्मृति पांडा, हिप-हॉप और कंटेम्पररी डांसर एवं क्रम्पिंग व बी-बोइंग डांसर नवसारी के हरमी दर्शन पटेल, बॉलीवुड एवं कंटेम्पररी डांसर फरीदाबाद के सचिन शर्मा, जिम्नैस्टिक्स और एरियल एक्पर्ट नवसारी की राइनी पटेल, लॉकिंग एवं पॉपिंग एक्सपर्ट अहमदाबाद की तान्या भूषण, कथक एवं कंटेम्पररी डांसर आसनसोल की प्रियंका तपाडर, कंटेम्पररी और ब्रेक डांसर हावड़ा के आयुष सिंह तथा सालसा एवं लोक नर्तक मथुरा के सागर मिश्र भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version