जमशेदपुर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने कहा है कि देश में छह लाख शिक्षकों की कमी है और गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
राजू ने कहा कि हम लोगों ने बुनियादी ढांचे के विकास के संबंध में प्रगति की है. शिक्षक भर्ती, लड़कियों के नामांकन सहित स्कूल में अल्पसंख्यक बच्चों की भर्ती में प्रगति हुई है लेकिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर और अधिक ध्यान केद्रिंत करने की जरूरत है. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने और खाई को पाटने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. शिक्षा के अधिकार के उल्लंघन संबंधी खबरों पर पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि इस कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आरटीई लागू होने के बाद से हम लोगों ने बुनियादी ढांचे के विकास के संबंध में, छात्रों के नामांकन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने में प्रगति की है.बिहार के छपरा मध्याह्न भोजन घटना के लिए गठित कमेटी द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने मंत्री ने कहा कि हमें तथ्य मिल गये हैं और सभी राज्य सरकारों को देश भर के स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना को लागू करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.