राज्य सरकार विधायकों को सदन में दिये आश्वासन पूरे करे:भोक्ता

रांची : झारखंड विधानसभाध्यक्ष शशांकशेखर भोक्ता ने आज राज्य सरकार को निर्देश दिये कि वह राज्य के विधायकों को सदन के भीतर दिये गये आश्वसनों को यथाशीघ्र पूरा करे.भोक्ता ने बताया कि वर्तमान विधानसभा के पूर्व के सत्रों में माननीय विधायकों को राज्य सरकार की ओर से दिये गये 2482 आश्वासन अभी भी अपूर्ण हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 5:52 PM

रांची : झारखंड विधानसभाध्यक्ष शशांकशेखर भोक्ता ने आज राज्य सरकार को निर्देश दिये कि वह राज्य के विधायकों को सदन के भीतर दिये गये आश्वसनों को यथाशीघ्र पूरा करे.भोक्ता ने बताया कि वर्तमान विधानसभा के पूर्व के सत्रों में माननीय विधायकों को राज्य सरकार की ओर से दिये गये 2482 आश्वासन अभी भी अपूर्ण हैं और इन लंबित आश्वासनों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिये गये हैं.

इसके अलावा पिछले सत्रों के 183 प्रश्न अनुत्तरित हैं उनके स्पष्ट और सटीक उत्तर विभागों से मांगे गये हैं. साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि विधायकों के प्रश्नों के उत्तर बनाते समय कोई तथ्य छिपाये न जायें. विधानसभाध्यक्ष शशांकशेखर भोक्ता ने यहां बताया कि 13 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पूर्व आज उनके कक्ष में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के शीर्ष प्राशासनिक अधिकारियों को उन्होंने इस आशय का निर्देश दिया.

उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के मुख्य सचिव रामसेवक शर्मा, गृह सचिव एन एन पांडेय और पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार समेत अनेक अन्य अधिकारी शामिल हुए. इस बीच राज्य विधानसभा की कैंटीन की अव्यवस्था को दूर करने के लिए भी इस सत्र से नई व्यवस्था के तहत कैंटीन का संचालन किया जायेगा. व्यवस्था सुचारु बनाने के लिए नई कैंटीन को एक वर्ष के लिए पचास लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version