अर्जुन मुंडा से मिले डिप्टी मेयर

रांची: शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर बुधवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत 25 पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा से मुलाकात की. इस दौरान पार्षदों ने कहा कि बिना सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम के राजधानी का सौंदर्यीकरण नहीं हो सकता है. इसके लिए विधानसभा में रांची नगर निगम की लंबित योजनाओं पर चर्चा की जाये. मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 7:27 AM

रांची: शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर बुधवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत 25 पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा से मुलाकात की. इस दौरान पार्षदों ने कहा कि बिना सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम के राजधानी का सौंदर्यीकरण नहीं हो सकता है. इसके लिए विधानसभा में रांची नगर निगम की लंबित योजनाओं पर चर्चा की जाये. मुलाकात के संबंध में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि राजधानी की कई योजनाएं सरकार के पास लंबित हैं.

अगर इन्हें स्वीकृति मिल जाती है, तो राजधानी का कायाकल्प हो जायेगा. श्री मुंडा से मिलनेवालों में पार्षद सुनीता तिर्की, अशोक यादव, ओमप्रकाश, अरुण झा, सुजाता कच्छप, रोशनी खलखो, निकिता देवी, आशा देवी, रामाधार सिंह, वासुदेव टोप्पो, शशि सिंह, शुचिता रानी राय, रत्नेश कुमार, श्रवण महतो, जेरमिनी टोप्पो, अशोक खलखो आदि शामिल थे.

मोदी की रैली के लिए निमंत्रण : अपने आवास में पहुंचे पार्षदों से अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है. देश में गुजरात मॉडल की धूम मची हुई है. युवाओं की चाहत बन कर उभर रहे हैं मोदी. इसलिए आप सभी पार्षद भी 29 दिसंबर की विजय संकल्प रैली में लाव-लश्कर के साथ पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version