झारखंड विधानसभा में अनुपूरक अनुदान मांगे पेश

रांची : झारखंड विधानसभा के आज से प्रारंभ हुए शीतकालीन सत्र में हेमंत सरकार ने इस वित्त वर्ष की 1,327.38 करोड़ रुपये की द्वितीय अनुपूरक मांगे पेश की हैं जिस पर 16 दिसंबर को बहस होगी. झारखंड के वित्त मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने आज से प्रारंभ विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्य सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 5:41 PM

रांची : झारखंड विधानसभा के आज से प्रारंभ हुए शीतकालीन सत्र में हेमंत सरकार ने इस वित्त वर्ष की 1,327.38 करोड़ रुपये की द्वितीय अनुपूरक मांगे पेश की हैं जिस पर 16 दिसंबर को बहस होगी. झारखंड के वित्त मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने आज से प्रारंभ विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्य सरकार के इस वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक अनुदान मांग पेश की.

द्वितीय अनुपूरक बजट मांगों में सर्वाधिक 510.01 करोड़ रुपये पंचायती राज एवं एनआरईपी के लिए मांगे गये हैं. इसके अलावा 133 करोड़ रुपये पथ निर्माण विभाग के लिए, उर्जा विभाग के लिए 201.12 करोड़, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के लिए 149.87 करोड़ रपये और नागर विमानन विभाग के लिए 110.22 करोड़ रुपये मांगे गये हैं. राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र तय कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आहूत किया गया है. अनुपूरक बजट पर 16 दिसंबर को तय कार्यक्रम के अनुसार राज्य सरकार चर्चा और मतदान करायेगी.

राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने इस वर्ष 13 जुलाई को सत्ता संभाली थी जिसके बाद 18 जुलाई से राज्य विधानसभा का विशेष लघु मानसून सत्र आहूत किया गया था जिसमें पहले दिन सरकार ने विश्वास मत प्राप्त किया था जिसके बाद दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण से औपचारिक रुप से विधानसभा का इस वर्ष का सत्ररंभ हुआ था और बाद में राज्य का पहला अनुपूरक बजट विधानसभा के समक्ष पेश किया गया था.

सचिन को झारखंड विधानसभा में बधाई

झारखंड विधानसभा में आज भारतीय क्रिकेट को हाल में अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न हासिल करने पर बधाई दी गयी और आशा व्यक्त की गयी कि सचिन संसद में भी अपने कार्यों के कीर्तिमान बनायेंगे.

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज अपने प्रारंभिक वक्तव्य में विधानसभाध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि दो सौ टेस्ट और चार सौ से अधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर सचिन तेंदुलकर ने शतकों को शतक लगाया है जिसके लिए पूरा विश्व उन्हें सदा याद रखेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘इस खिलाड़ी को उसकी अतुलनीय उपलब्धियों के लिए हम झारखंड विधानसभा की ओर से हार्दिक बधाई देते हैं तथा उम्मीद करते हैं कि देश की सर्वोच्च पंचायत के उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य के रुप में भी वे अच्छे कीर्तिमानों की स्थापना करने में कामयाब होंगे.’’ विधानसभाध्यक्ष ने वैज्ञानिक सीएनआर राव को भी भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर उन्हें बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version