रैली में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
रांची: भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली (29 दिसंबर) को लेकर पुलिस विभाग सुरक्षा तैयारी में जुटा हुआ है. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सभा स्थल के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने की तैयारी की जा रही है. अब तक यह तय किया गया है कि नरेंद्र मोदी को मंच […]
रांची: भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली (29 दिसंबर) को लेकर पुलिस विभाग सुरक्षा तैयारी में जुटा हुआ है. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सभा स्थल के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने की तैयारी की जा रही है. अब तक यह तय किया गया है कि नरेंद्र मोदी को मंच तक ले जाने के लिए उस रास्ते का इस्तेमाल किया जायेगा, जिसमें कोई भी ट्रैफिक नहीं होगी.
मंच के पास ही एक अस्थायी पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, जिसमें बैठे अधिकारी सभा स्थल की सुरक्षा को नियंत्रित करेंगे. मंच के चारों तरफ एक-एक क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) तैनात की जायेगी, जो हर स्थिति से निबटने को तैयार रहेगी.
सभा स्थल पर नजर रखने के लिए प्रभात तारा मैदान में छह डोम कैमरा लगाये जायेंगे. चार डोम कैमरे मैदान के चारों तरफ और दो कैमरे विशेष स्थानों पर लगाये जायेंगे. मंच के सामने डी एरिया बनाया गया है, जिसमें वैसे लोग ही प्रवेश कर पायेंगे, जिनके बारे में पुलिस को पहले से सूचना रहेगी. पूरे मैदान को 40-50 सेक्टर में बांटा जायेगा. चार-पांच सेक्टर में प्रवेश के लिए एक गेट होगा. मैदान में प्रवेश के लिए नौ-10 गेट बनाये जायेंगे. हर गेट पर दो डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगायी जायेगी. यहां सुरक्षाकर्मी के अलावा दो-दो सीसीटीवी लगाये जायेंगे. 40 से अधिक सीसीटीवी लगाने की तैयारी की जा रही है.
खास बातें
नौ प्रवेश गेट पर होंगे दो-दो डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर
मैदान में लगेंगे छह डोम कैमरा व हर गेट पर दो-दो सीसीटीवी
मैदान में लगेंगे आठ वॉच टावर
सभा स्थल पर 40-50 सेक्टर बनाये जायेंगे
एक गेट से पांच सेक्टर में जायेंगे लोग
मैदान में चार स्थानों पर रहेगी चार क्यूआरटी
एक अस्थायी कंट्रोल रूम भी बनेगा.
दो बम डिस्पोजल स्क्वायड की तैनाती : रैली में अनहोनी की आशंका को लेकर सभा स्थल पर दो बम डिस्पोजल स्क्वायड की तैनाती की जायेगी, जो आधुनिक संसाधनों के साथ तैनात रहेंगे.
सभा स्थल से दूर होगी पार्किग : रैली में शामिल होने के लिए आनेवाले लोग अपने वाहनों के साथ मैदान के नजदीक नहीं पहुंच पायेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों की पार्किग सभा स्थल से दूर करने की व्यवस्था की गयी है. सूचना के मुताबिक, शहीद मैदान, शालीमार बाजार, धुर्वा गोलचक्कर के पास के मैदान, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के मैदान में वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी. वहां से लोग पैदल ही सभा स्थल तक जायेंगे.