अपनी ही पार्टी के मंत्रियों से खफा हैं कांग्रेस के विधायक

रांची: कांग्रेस के विधायक अपनी ही पार्टी के मंत्रियों से नाराज हैं. इन विधायकों ने शुक्रवार को अलग बैठक की. इसमें सरफराज अहमद, केएन त्रिपाठी, राजेश रंजन, सौरभ नारायण सिंह और माधव लाल सिंह शामिल हुए. इन विधायकों की नाराजगी पार्टी विधायक दल के नेता व मंत्री राजेंद्र सिंह और गीताश्री उरांव के खिलाफ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 7:08 AM

रांची: कांग्रेस के विधायक अपनी ही पार्टी के मंत्रियों से नाराज हैं. इन विधायकों ने शुक्रवार को अलग बैठक की. इसमें सरफराज अहमद, केएन त्रिपाठी, राजेश रंजन, सौरभ नारायण सिंह और माधव लाल सिंह शामिल हुए. इन विधायकों की नाराजगी पार्टी विधायक दल के नेता व मंत्री राजेंद्र सिंह और गीताश्री उरांव के खिलाफ है. विधायकों की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भी मौजूद थे. ये विधायक सोमवार को भी बैठक कर आगे की रणनीति बनायेंगे. पार्टी के एक विधायक ने बताया : मंत्रियों की शिकायत प्रदेश अध्यक्ष से की गयी है. उन्हें बताया गया है कि मंत्री विधायकों की नहीं सुनते हैं. विधायक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जाते हैं, तो मंत्री गंभीरता नहीं दिखाते.

दूसरे मंत्रियों के पास काम हो जाता है, पर कांग्रेस के मंत्री ही तब्बजो नहीं देते हैं. हालात ऐसे रहे, तो आलाकमान तक शिकायत पहुंचायेंगे. पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद से बात करेंगे.

बन्ना गुप्ता से नहीं मिले
विधायकों का कहना है कि पार्टी विधायक बन्ना गुप्ता पिछले दिनों अनशन पर थे, लेकिन कोई उन्हें देखने तक नहीं गया. मंत्रियों और विधायक दल के नेता को संगठन का चिंता नहीं है. मंत्री लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर काम नहीं कर रहे हैं.

गीताश्री व केएन त्रिपाठी में हुआ तू-तू-मैं-मैं
गुरुवार को पार्टी विधायक दल के नेता राजेंद्र सिंह ने सत्ताधारी दलों की बैठक बुलायी थी. सरकार से नाराज चल रहे पार्टी के एक विधायक ने बताया : बैठक पहले पार्टी विधायकों की होनेवाली थी. पर राजेंद्र सिंह ने सत्ताधारी दल की बैठक बुला ली. होटल बीएनआर में हुई बैठक में मंत्री गीताश्री उरांव और विधायक केएन त्रिपाठी उलझ गये. दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुआ. प्रदेश अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. केएन त्रिपाठी मंत्री के व्यवहार से नाराज हैं. विधायकों के साथ हुई बैठक में केएन त्रिपाठी ने मामला को उठाया. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कहा कि गीताश्री का मामला आलाकमान तक ले जायेंगे.

राजेंद्र सिंह की बैठक में दो ही विधायक पहुंचे
कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री राजेंद्र सिंह ने गुरुवार को सत्ताधारी दलों की बैठक बुलायी थी. इस बैठक में कांग्रेस के मात्र दो विधायक राजेश रंजन और केएन त्रिपाठी ही पहुंचे थे. विधायकों ने इस बैठक का बॉयकॉट किया था.

विधायकों के साथ हमारी बैठक हुई है. विधायकों की कुछ शिकायतें थी. आनेवाले दिनों में इसका समाधान निकाल लिया जायेगा. बहुत दिनों से बैठक नहीं हुई थी. आनेवाले दिनों में मंत्रियों और विधायकों की बैठक होगी. मैं मंत्रियों से भी बात करूंगा.

सुखदेव भगत, प्रदेश अध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version