नामकुम : फेसबुक पर खुद को लड़की बता कर दूसरे लड़कों के साथ चैटिंग करनेवाले प्रवीण रूंडा (17) ने भेद खुलने पर परेशान होकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों के अनुसार, प्रवीण ने लड़की बन कर फेसबुक में एक फरजी एकाउंट बनाया था व कइयों से चैटिंग करता था. एकाउंट में दिये गये पते की तलाश करते हुए कुछ युवक शुक्रवार को प्रवीण के घर आ धमके, जिसके बाद उसकी पोल खुल गयी. इससे वह काफी घबराया हुआ था.
इसी दौरान शुक्रवार की शाम को उसने अपनी बहन रजनी रूंडा को फोन किया कि उसने फरजी एकाउंट बना कर कई लड़कों से चैटिंग की है और अब अपनी जान देने जा रहा है. इतना कह कर प्रवीण ने फोन रख दिया और घर में ही फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. इधर, अपने भाई की बात सुन पास ही रहनेवाली रजनी आनन-फानन में अपने भाई के यहां पहुंची, तो उसे मृत पाया.
मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस का इस संबंध में कहना है कि आत्महत्या किन कारणों से की गयी, इसकी जांच की जायेगी. पुलिस का यह भी कहना है कि संभवत: प्रवीण अपने दोस्तों से भी लड़की बन कर चैटिंग करता हो तथा पकड़े जाने पर उसने यह कदम उठाया है.