गुमला में पीएलएफआइ ने की महिला मुखिया की हत्या

गुमला (रायडीह): पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के उग्रवादियों ने शनिवार की सुबह 9.30 बजे रायडीह प्रखंड की पीबो पंचायत की मुखिया सोफिया देवी (40) की गोली मार कर हत्या कर दी. विरोध में ग्रामीणों ने डोबडोबी मोड़ के पास करीब दो घंटे तक रोड जाम किया. एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय के आश्वासन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2013 8:02 AM

गुमला (रायडीह): पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के उग्रवादियों ने शनिवार की सुबह 9.30 बजे रायडीह प्रखंड की पीबो पंचायत की मुखिया सोफिया देवी (40) की गोली मार कर हत्या कर दी.

विरोध में ग्रामीणों ने डोबडोबी मोड़ के पास करीब दो घंटे तक रोड जाम किया. एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय के आश्वासन के बाद जाम हटा. सूचना पर डीजीपी राजीव कुमार व आइजी शीतल उरांव गुमला पहुंचे. स्थिति से अवगत हुए. एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि तीन अपराधियों ने मुखिया की हत्या की है. उग्रवादियों की धर- पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

पीएलएफआइ ने जिम्मेवारी ली : इस घटना की जिम्मेवारी पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर राजन व गुलाब खत्री ने घटना की जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि सोफिया देवी जनहित क्रांति संगठन के सुप्रीमो मंगल नगेशिया के लिए काम करती थी. संगठन उसकी तलाश कई दिनों से कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version