एनएच 98 पर पत्थर लदा हाइवा ट्रक फूंका
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर-हरिहरगंज पथ (एनएच-98) पर रविवार की रात नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने पत्थर लदा हाइवा ट्रक फूंक दिया. दीनादाग के समीप मोबाइल टावर मशीन व जेनेरेटर रूम में आग लगा दी.घटनास्थल पर दो परचे छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी लेने के साथ छतरपुर के पुलिस निरीक्षक पीके मिश्र को मौत के घाट […]
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर-हरिहरगंज पथ (एनएच-98) पर रविवार की रात नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने पत्थर लदा हाइवा ट्रक फूंक दिया. दीनादाग के समीप मोबाइल टावर मशीन व जेनेरेटर रूम में आग लगा दी.घटनास्थल पर दो परचे छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी लेने के साथ छतरपुर के पुलिस निरीक्षक पीके मिश्र को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है.
ट्रक महादेव कंस्ट्रक्शन का था : घटना रविवार रात लगभग 12 बजे की है. ट्रक चालक मनोज कुमार ने बताया कि वह पत्थर लेकर सरसोत के आइएसओ प्लांट जा रहा था. एनएच-98 पर बटाने मोड़ के समीप 20 की संख्या में हथियारबंद माओवादियों ने ट्रक को रुकवाया व ट्रक मालिक का नाम पूछा. चालक ने बताया कि ट्रक महादेव कंस्ट्रक्शन का है, तो माओवादियों ने अपने साथ लाये केरोसिन छिड़क कर ट्रक में आग लगा दी. चालक किसी तरह जान बचा कर वहां से भागा.
इसके बाद माओवादी दीनादाग के समीप बीएसएनएल व रिलायंस कंपनी के मोबाइल टावर के पास पहुंचे. उसमें भी आग लगा दी. गोसाइडीह यात्री शेड के पास दो परचा छोड़ा, जिसमें लिखा गया है कि पुलिस इंस्पेक्टर पीके मिश्र को मार गिराया जायेगा. 2003 से लेकर आज तक पीके मिश्र द्वारा 16 क्रांतिकारियों की हत्या की गयी है. इसका बदला लिया जायेगा.
परचे में कहा गया है कि पुलिस मुखबिरी करनेवाले का वही हाल होगा, जैसा एकौनी के मनीष यादव की हुई है. दूसरे परचे में लिखा है कि अनु सिंह टीपीसी का सदस्य था. चतरा के लकड़मंदा में साथियों की हत्या में उसका हाथ था.
छतरपुर में माओवादियों की कार्रवाई
– मोबाइल टावर मशीन व जेनेरेटर रूम में आग लगायी
– बीएसएनएल व रिलायंस के हैं टावर
– परचे छोड़े, छतरपुर के पुलिस निरीक्षक की हत्या की धमकी