मुखिया की हत्या के विरोध में बंद

गुमला/सिमडेगा/लोहरदगा : मुखिया सोफिया देवी की हत्या के विरोध में सोमवार को गुमला व सिमडेगा बंद असरदार रहा. लोहरदगा में असर नहीं देखा गया. अपराधी संगठन जनहित क्रांति पार्टी के सुप्रीमो मंगल नगेशिया ने बंद बुलाया था. गुमला में एक भी यात्री बस नहीं चली. शहर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं. पेट्रोल पंपों में ताले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 3:42 AM

गुमला/सिमडेगा/लोहरदगा : मुखिया सोफिया देवी की हत्या के विरोध में सोमवार को गुमला व सिमडेगा बंद असरदार रहा. लोहरदगा में असर नहीं देखा गया. अपराधी संगठन जनहित क्रांति पार्टी के सुप्रीमो मंगल नगेशिया ने बंद बुलाया था. गुमला में एक भी यात्री बस नहीं चली.

शहर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं. पेट्रोल पंपों में ताले लटके रहे. इससे गुमला में लगभग एक करोड़ रुपये के व्यवसाय पर असर पड़ा. घाघरा, बिशुनपुर, रायडीह, चैनपुर, डुमरी, पालकोट, जारी में भी बंद का असर देखा गया.

Next Article

Exit mobile version